NSE पर 12 करोड़ पार हुई निवेशकों की संख्या, युवाओं- महिलाओं की भागीदारी बढ़ी; SIP में हो रहा बंपर निवेश

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE पर रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है. जनवरी 2025 में यह आंकड़ा 11 करोड़ था और सिर्फ आठ महीने में एक करोड़ नए निवेशक जुड़े. NSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 460 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसमें युवाओं और महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है.

NSE पर रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है. Image Credit: CANVA

The NSE Investor Base: भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE ने 23 सितम्बर 2025 को एक नया कीर्तिमान बनाया है. NSE पर रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है. जनवरी 2025 में यह आंकड़ा 11 करोड़ था और केवल आठ महीने में एक करोड़ नए निवेशक जुड़ गए. डिजिटल पहुंच, फिनटेक सेवाओं का विस्तार और नीतिगत समर्थन से निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

निवेशक संख्या में तेजी

NSE पर निवेशक आधार लगातार मजबूत हो रहा है. शुरुआती 14 साल में केवल 1 करोड़ निवेशक जुड़े थे, लेकिन अब हर कुछ महीनों में ही एक करोड़ नए निवेशक जुड़ रहे हैं. 2021 तक NSE ने 4 करोड़ का स्तर पार किया था और इसके बाद तेजी और भी बढ़ गई.

शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न

इस वित्त वर्ष में निफ्टी 50 ने 7 फीसदी और निफ्टी 500 ने 9.3 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले पांच सालों में निफ्टी 50 ने 17.7 फीसदी और निफ्टी 500 ने 20.5 फीसदी की वार्षिक रिटर्न दी है. NSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 460 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.

युवाओं और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी

आज हर चार में से एक निवेशक महिला है. युवाओं की भागीदारी भी तेजी से बढ़ी है. पांच साल पहले निवेशकों की औसत आयु 38 साल थी, जो अब घटकर 33 साल रह गई है. करीब 40 फीसदी निवेशक 30 साल से कम उम्र के हैं.

ये भी पढ़ें- JLR साइबर अटैक के बाद औंधे मुंह गिरा टाटा मोटर्स का शेयर, पिछले साल के मुनाफे से अधिक हो सकता है नुकसान

SIP और जागरूकता कार्यक्रम में बढ़त

अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच 2.9 करोड़ नई SIP अकाउंट खुले हैं. इस दौरान औसत मासिक SIP इनफ्लो 27,464 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही NSE ने निवेशक जागरूकता कार्यक्रमों की संख्या चार गुना बढ़ाई है. FY25 में ऐसे 14,679 कार्यक्रम हुए और निवेशक संरक्षण कोष 21 फीसदी बढ़कर 2,644 करोड़ रुपये हो गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.