HAL के हाथ लगा कुबेर का खजाना! ₹67000 करोड़ के तेजस जेट्स डील पर बनेगी बात, शेयरों ने भरा फर्राटा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में 25 सितंबर को तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछल गए. शेयरों में ये तेजी कंपनी के हाथ लगने वाली एक बड़ी डील के चलते देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि कंपनी रक्षा मंत्रालय के साथ तेजस जेट के लिए करार पर साइन कर सकती है.
HAL Tejas Mk-1A deal: दुनिया के सबसे पुराने एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरर्स में शुमार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर गुरुवार, 25 सितंबर को तीन सत्रों की लगातार गिरावट के बाद 2% उछाल के साथ कारोबार करते नजर आए. इस डिफेंस स्टॉक में आई तेजी की वजह कंपनी के हाथ लगी एक बड़ी डील है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय वायुसेना (IAF) की लड़ाकू ताकत बढ़ाने के लिए 97 तेजस मार्क-1A जेट्स मुहैया कराए जाएंगे. 67,000 करोड़ रुपये की ये डील HAL के साथ फाइनल हो सकती है. इससे कंपनी के ऑर्डर बुक में उछाल आने की संभावना है.
CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्रालय आज दोपहर HAL के साथ 97 तेजस मार्क-1A फाइटर जेट्स के लिए औपचारिक करार पर हस्ताक्षर करने जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 67,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह अधिग्रहण प्रस्ताव अगस्त में सरकार ने मंजूर किया गया था. अब वाणिज्यिक करार पर दस्तखत होने हैं.
पहले 83 तेजस के लिए हुई थी डील
इससे पहले, फरवरी 2021 में रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ 83 तेजस फाइटर जेट्स के लिए 47,000 करोड़ रुपये का करार साइन किया था. जिनकी डिलीवरी फरवरी 2024 से फरवरी 2028 के बीच होनी थी. लेकिन अब तक IAF को जेट नहीं मिला है. HAL ने पहले बताया था कि अमेरिकी कंपनी से इंजन मिलने में देरी की वजह से डिलीवरी नहीं हो पा रही है. मगर अक्टूबर तक पहले दो जेट्स देने की तैयारी है.
इंजन डिलीवरी अब आ रही पटरी पर
HAL ने अगस्त 2021 में अमेरिकी कंपनी General Electric (GE) से ₹5,375 करोड़ में 99 GE-F404 इंजन मंगवाए थे. अब तक तीन इंजन मिल चुके हैं, और साल के अंत तक सात और आने की उम्मीद है. इसके बाद GE हर साल 20 इंजन सप्लाई करेगा. नई 97 तेजस डील के लिए HAL को 113 और इंजन के लिए GE से $1 बिलियन की एक और डील करनी है.
यह भी पढ़ें: Waaree Energies फिर कराएगा कमाई! बैटरी स्टोरेज सेगमेंट पर लगाया बड़ा दांव, जानें क्या है 300 करोड़ का प्लान
प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी में HAL
HAL तेजस का उत्पादन सालाना 20 से बढ़ाकर 24-30 फाइटर्स प्रति वर्ष करने की योजना में है. बेंगलुरु में दो और नासिक में तीसरी नई उत्पादन लाइन अब पूरी तरह चालू हो चुकी है. इसके अलावा, प्राइवेट कंपनियां भी सप्लाई चेन में शामिल हैं.
HAL के शेयरों ने दिया धांसू रिटर्न
डिफेंस स्टॉक HAL के शेयर इस डील की बात से 25 सितंबर को 2.17% उछलकर 4,827.60 रुपये पर पहुंच गए, जबकि शेयर 4,725 रुपये पर खुले थे. हालांकि एक हफ्ते से शेयरों में गिरावट देखने काे मिल रही थी. इसने 3 साल में 298 फीसदी और 5 साल में 1117 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.