SBI का शेयर हिट करेगा ऑल टाइम हाई लेवल, छू लेगा 1000 रुपये का आंकड़ा, जानें- क्यों बुलिश हैं एक्सपर्ट

SBI Share Outlook: बुधवार को एनएसई पर एसबीआई का शेयर 1.13 फीसदी बढ़कर 880.50 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए. इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि यह पीएसयू स्टॉक आने वाले समय में ऑल टाइम हाई लेवल को हिट करेगा. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने कितना टारगेट दिया है.

एसबीआई शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

SBI Share Outlook: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर मार्केट के जानकार बुलिश नजर आ रहे हैं. गुरुवार 25 सितंबर को एसबीआई के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. स्टॉक ने अपने बीते दिन की तेजी को आज के कारोबार में आगे बढ़ाया है. बुधवार को एनएसई पर एसबीआई का शेयर 1.13 फीसदी बढ़कर 880.50 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए. इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि यह पीएसयू स्टॉक आने वाले समय में ऑल टाइम हाई लेवल को हिट करेगा. आइए एक्सपर्ट से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर के आउटलुक के बारे में जानते हैं.

यस बैंक में बेच दी अपनी हिस्सेदारी

एसबीआई ने पुष्टि कर दि है कि उसने यस बैंक में अपनी 13.18 फीसदी हिस्सेदारी, यानी 413 करोड़ शेयर, जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को 21.5 रुपये प्रति शेयर की दर से 8,889 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. इस डील को पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी. भारतीय रिजर्व बैंक ने 22 अगस्त 2025 को और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 2 सितंबर 2025 को अपनी मंजूरी दे दी थी. इस बिक्री के बाद, यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी घटकर लगभग 10.8 फीसदी रह गई है.

8 ट्रिलियन का मार्केट कैप

इस डेवलपेंट के बाद एसबीआई ने 8 ट्रिलियन रुपये से अधिक का मार्केट कैप एक बार फिर से प्राप्त कर लिया है. बुधवार तक, बैंक की मार्केट वैल्यू 8.05 ट्रिलियन रुपये थी, जिससे यह इस स्तर से ऊपर मार्केट कैप वाली केवल छह भारतीय कंपनियों में से एक बन गया. अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (18.82 ट्रिलियन रुपये), एचडीएफसी बैंक (14.77 ट्रिलियन रुपये), भारती एयरटेल (11.64 ट्रिलियन रुपये), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (11.11 ट्रिलियन रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (9.98 ट्रिलियन रुपये) शामिल हैं.

ऑल टाइम हाई हिट करेगा स्टॉक

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने एसबीआई के शेयर पर अपना नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि एसबीआई ऑल टाइम हाई पर जा रहा है. क्योंकि अगर हम बैंकिंग इंडेक्स में मौजूदा लेवल से 1000 अंक की उछाल की बात कर रहे हैं, तो बिना एसबीआई के यह संभव नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा कि 824 रुपये से मैं बता रहा हूं कि ऑल टाइम हाई 894 रुपये तक स्टॉक जा रहा है. अगर इस लेवल के ऊपर एक्सटेंशन लेता है, तो 1000 रुपये तक जा सकता है. यह सबसे बड़ा परफॉर्मर बन सकता है. एसबीआई के बिना पीएसयू इंडेक्स 8800 रुपये तक नहीं जा पाएगा. इसलिए एसबीआई का शेयर तो चलेगा ही.

वित्तीय प्रदर्शन

एसबीआई ने वित्त वर्ष 26 के लिए 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए ऑपरेशनल एफिशिएंसी और ट्रेजर प्रॉफिट के चलते 12.48 फीसदी सालाना (YoY) ग्रोथ के साथ 19,160 करोड़ रुपये की सूचना दी थी. तिमाही के लिए बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले वर्ष की तुलना में 0.13 फीसदी घटकर 41,072 करोड़ रहा. तिमाही के लिए घरेलू नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 33 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 3.35 फीसदी की तुलना में 3.02 फीसदी रहा था.

यह भी पढ़ें: Tata Motors का शेयर जाएगा 800 पार, 52 वीक लो से 28 फीसदी ऊपर है स्टॉक, जानें- एक्सपर्ट ने क्यों किया अलर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories