डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट की तैयारी के बीच 17% उछला ये छुटकू स्टॉक, आशीष कचोलिया को एक पल में करोड़ों का मुनाफा
शेयर बाजार में एक स्मॉल-कैप कंपनी ने अचानक जोरदार तेजी दिखाई है. महज एक दिन में इस स्टॉक ने दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में करोड़ों रुपये का इजाफा कर दिया. कंपनी के ताजा ऐलान से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है और अब सबकी नजर आने वाली मीटिंग पर है.
Share Market news: स्मॉल-कैप के एक कंपनी के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी ने एक साथ कई अहम कॉर्पोरेट ऐक्शन पर विचार के लिए बोर्ड मीटिंग बुलाने का ऐलान किया है. इसी खबर के बाद स्टॉक में 17 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया. यह कंपनी दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो का हिस्सा भी है. हम बात कर रहे हैं फाइनोटेक्स केमिकल स्टॉक की.
डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर पर फैसला
कंपनी ने बताया कि 27 सितंबर, 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इसमें इंटरिम डिविडेंड, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों का स्टॉक स्प्लिट और मौजूदा निवेशकों के लिए बोनस शेयर इश्यू पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने यह भी कहा कि मीटिंग खत्म होने के 48 घंटे बाद तक ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी.
अगर बोर्ड इन प्रस्तावों को मंजूरी देता है तो यह कंपनी का 10 साल बाद पहला स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू होगा. पिछली बार कंपनी ने साल 2015 में 1:5 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट और 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे. वहीं, पिछला डिविडेंड 0.40 रुपये प्रति शेयर का था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर रखी गई थी.
आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी
इस कंपनी में मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया की भी बड़ी हिस्सेदारी है. वह 31,35,568 शेयर रखते हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 2.74 फीसदी है. गुरुवार के सत्र में कंपनी के शेयरों में 100 गुना से अधिक वॉल्यूम का उछाल दर्ज किया गया. तेज रैली के चलते केवल एक दिन में ही कचोलिया के पोर्टफोलियो का मूल्य करीब 12.10 करोड़ रुपये (₹12,10,32,924) बढ़ गया. कचोलिया हमेशा से स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में अपने दांव के लिए जाने जाते हैं.
शेयर प्राइस ट्रेंड
गुरुवार को शेयर ने बीएसई पर दिन का उच्चतम स्तर 271 रुपये छुआ, जो पिछले बंद भाव 232.40 रुपये से 16.6% ज्यादा रहा. हालांकि, अभी भी यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 438.60 रुपये (अक्टूबर 2024) से करीब 38 फीसदी नीचे है. वहीं, इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 192.05 रुपये (अप्रैल 2025) रहा है.
यह भी पढ़ें: Waaree Energies फिर कराएगा कमाई! बैटरी स्टोरेज सेगमेंट पर लगाया बड़ा दांव, जानें क्या है 300 करोड़ का प्लान
बीते छह महीने में इस स्टॉक में करीब 13 फीसदी का इजाफा हुआ है, लेकिन साल-दर-साल (YTD) यह 24 फीसदी टूटा है. पिछले एक साल में भी शेयर में 36 फीसदी की गिरावट आई है. लॉन्ग टर्म में देखें तो कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. बीएसई डेटा के मुताबिक, स्टॉक ने 10 साल में करीब 1148 फीसदी का रिटर्न दिया है और यह मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है.
निवेशकों की नजर अब 27 सितंबर की बोर्ड मीटिंग पर टिकी है, जहां लिए गए फैसले आने वाले समय में इस शेयर के रुझान को तय करेंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.