इन 3 पावर स्टॉक्स में है स्ट्रेंथ! अपने इंडस्ट्री में सस्ते, P/E रेश्यो से जानें पूरी कुंडली
इन तीनों कंपनियों के अलावा भी ऐसे दो और पावर सेक्टर स्टॉक्स हैं जो इंडस्ट्री P/E से कम हैं और निवेशकों के रडार पर रखने के लायक हैं. ऐसे स्टॉक्स जिनका P/E इंडस्ट्री एवरेज से नीचे है, अक्सर अस्थायी रूप से undervalued होते हैं और इनमें निवेश से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
Power Stocks: जब भी निवेशक किसी भी शेयर में पैसा लगाते हैं तो PE रेश्यो देखकर ही पैसा लगाते हैं. यह एक अहम टूल होता है. इस टूल को यूज कर निवेशक ये पता कर सकते हैं कि शेयर की वास्तविक कीमत उसी इंडस्ट्री में काम कर रहे अन्य शेयरों की तुलना में सस्ता है या महंगा. ऐसे में जब पावर सेक्टर की बात हो तो यह और भी दिलचस्प हो जाता है. पावर सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए उन कंपनियों पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है जिनके शेयर इंडस्ट्री एवरेज P/E से नीचे ट्रेड हो रहे हैं. ऐसे स्टॉक्स अक्सर अपनी असली वैल्यू से कम कीमत पर उपलब्ध होते हैं और सही समय पर इनमें निवेश से अच्छा फायदा मिल सकता है. आइए कुछ ऐसे पावर स्टॉक्स को जानते हैं जो इंडस्ट्री P/E से कम वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं.
NTPC Ltd
1975 में स्थापित और नई दिल्ली मुख्यालय वाली NTPC भारत की प्रमुख पावर कंपनी है. कंपनी बिजली उत्पादन के साथ-साथ कोयला खनन और एनर्जी ट्रेडिंग में भी सक्रिय है.
NTPC का मार्केट कैप 3,37,540.95 करोड़ रुपये है और शेयर वर्तमान में 348.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले क्लोज से 0.13 प्रतिशत ऊपर है. कंपनी का P/E 14.1x है, जो इंडस्ट्री P/E 30.5x से काफी कम है. ROE 12.1 प्रतिशत और ROCE 9.95 प्रतिशत है.
स्टॉक पिछले हफ्ते 3.37 प्रतिशत बढ़ा है. तिमाही में 5.39 प्रतिशत की बढ़त रही, लेकिन पिछले साल की तुलना में 18.77 प्रतिशत की गिरावट आई है. Q1FY26 में कंपनी ने 47,065 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो YoY 3 प्रतिशत कम और QoQ 5.6 प्रतिशत कम है. वहीं, मुनाफा 6,108 करोड़ रुपये रहा, जो YoY 10.9 प्रतिशत ऊपर लेकिन QoQ 22.7 प्रतिशत नीचे रहा.
NLC India Ltd
1956 में स्थापित और तमिलनाडु के कडलूर मुख्यालय वाली NLC इंडिया लिग्नाइट व कोयला खनन के साथ थर्मल, सोलर और विंड पावर उत्पादन में सक्रिय है.
कंपनी का मार्केट कैप 39,165.55 करोड़ रुपये है और शेयर 282.64 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले क्लोज से 0.82 प्रतिशत ऊपर है. P/E 13.7x है, जो इंडस्ट्री के 30.5x से कम है. ROE 14.5 प्रतिशत और ROCE 10.5 प्रतिशत है.
NLC का स्टॉक पिछले हफ्ते 8.97 प्रतिशत ऊपर रहा. तिमाही में 23.5 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि साल भर में 2.05 प्रतिशत की गिरावट आई. Q1FY26 में रेवेन्यू 3,826 करोड़ रुपये रहा, जो YoY 13.3 प्रतिशत अधिक और QoQ 0.3 प्रतिशत कम है. नेट मुनाफा 839 करोड़ रुपये रहा, जो YoY 47.9 प्रतिशत और QoQ 79.3 प्रतिशत अधिक है.
इसे भी पढ़ें- एथेनॉल कंपनी का IPO मचा रहा धमाल! 3 दिन में GMP ₹54 से 80 पहुंचा, ₹14,880 से लगाएं दांव
NHPC Ltd
1975 में स्थापित और फरीदाबाद मुख्यालय वाली NHPC हाइड्रो, विंड और सोलर पावर से बिजली उत्पादन करती है. कंपनी कंस्ट्रक्शन और कंसल्टेंसी सेवाएं भी देती है.
NHPC का मार्केट कैप 88,044.73 करोड़ रुपये है और शेयर 87.67 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले क्लोज से 1.61 प्रतिशत ऊपर है. P/E 28.8x है, जो इंडस्ट्री P/E 30.5x से थोड़ा कम है. ROE 7.53 प्रतिशत और ROCE 7.42 प्रतिशत है.
NHPC का स्टॉक पिछले हफ्ते 0.58 प्रतिशत बढ़ा. तिमाही में 2.66 प्रतिशत ऊपर रहा, लेकिन सालभर में 6.14 प्रतिशत नीचे गया. Q1FY26 में रेवेन्यू 3,214 करोड़ रुपये रहा, जो YoY 19.3 प्रतिशत और QoQ 36.9 प्रतिशत अधिक है. नेट मुनाफा 1,131 करोड़ रुपये रहा, जो YoY 2.6 प्रतिशत और QoQ 22.9 प्रतिशत बढ़ा.
नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 25 सितंबर को लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.