Waaree Energies फिर कराएगा कमाई! बैटरी स्‍टोरेज सेगमेंट पर लगाया बड़ा दांव, जानें क्‍या है 300 करोड़ का प्‍लान

सोलर मॉड्यूल कंपनी वारी एनर्जीज ने अपनी सब्सिडियरी में बड़ा निवेश किया है. कंपनी अपने बैटरी स्‍टोरेज बिजनेस को विस्‍तार देना चाहती है. कंपनी के इस फ्यूचर प्‍लान का असर भविष्‍य में इसके शेयरों में देखने को मिल सकता है. हालांकि 25 सितंबर को इसके स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

Waaree Energies के शेयरों पर रखें नजर Image Credit: Getty Images

Waaree Energies Share price: भारत की दिग्‍गज सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी Waaree Energies Limited ने अपने बैटरी स्टोरेज बिजनेस को रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Waaree Energy Storage सॉल्‍यूशन प्राइवेट लिमिटेड (WESSPL) में 300 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इससे कंपनी के शेयरों में गुरुवार को हलचल देखने को मिली.

कंपनी के मुताबिक यह निवेश 60 करोड़ पार्टली पेड-अप इक्विटी शेयरों के जरिए किया गया है, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है. इसमें से 5 रुपए अभी अदा किए गए हैं और शेष 5 रुपए कॉल के आधार पर किए जाएंगे. यह पूरी डील नकद आधार पर हुई है. जानकारों के मुताबिक कंपनी के फ्यूचर प्‍लान से Waaree Energies के शेयर लॉन्‍ग टर्म में कमाई करा सकता है.

प्‍लांट लगाने की भी तैयारी

WESSPL, जो फरवरी 2020 में मुंबई में स्थापित हुई थी, इसका टर्नओवर भले ही अभी शून्य रहा है. लेकिन इस फ्रेश इनवेस्टमेंट से कंपनी लिथियम-आयन एडवांस्ड केमिस्ट्री स्टोरेज सेल का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी में है, इससे कंपनी के विस्‍तार और गोथ में मदद मिलेगी.

Kotsons में भी किया 192 करोड़ का निवेश

Waaree Energies ने हाल ही में एक और बड़ा स्ट्रैटेजिक मूव करते हुए Kotsons Private Limited में 64% हिस्सेदारी खरीदी है. करीब 192 करोड़ रुपए की प्राइमरी कैपिटल इन्फ्यूजन के जरिए Kotsons को अब Waaree की सब्सिडियरी बना दिया गया है. यह राशि Kotsons की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने में उपयोग होगी, जिससे कंपनी घरेलू और वैश्विक ट्रांसफॉर्मर मांग को पूरा कर सकेगी.

Q1FY26 में जबरदस्त मुनाफा, मार्जिन में भी उछाल

यह भी पढ़ें: बुलडोजर बनाने वाली कंपनी का आज खुल रहा IPO, GMP की निकली हवा, 116 करोड़ के मेनबोर्ड इश्‍यू में जानें कितना दम

शेयरों में हलचल

Waaree Energies के नए निवेश प्‍लान से जहां बुधवार को इसके शेयर 1.67% की बढ़त के साथ BSE पर 3,492 रुपए पर बंद हुए. इसमें पिछले सत्र से 57.30 रुपए की बढ़त देखी गई. वहीं गुरुवार, 25 सितंबर को शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह 10:23 बजे तक कंपनी के शेयर 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 3,483 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. 6 महीने में ये स्‍टॉक 42 फीसदी चढ़ा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.