बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 25000 के अहम लेवल के करीब, FMCG में हो रही खरीदारी; Lupin चढ़ा

बीएसई पर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी टॉप गेनर्स रहे, जबकि टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे. एनएसई पर हिंदाल्को, नेस्ले और भारती एयरटेल बढ़त में रहे, जबकि टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और मारुति टॉप लूजर्स रहे. ब्रॉडर मार्केट्स में मामूली तेजी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.03 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.02 फीसदी की बढ़त रही.

स्टॉक मार्केट Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, गुरुवार को बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 81,607 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 28 अंक गिरकर 25,030 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, मेटल और FMCG शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Lupin में तेजी

आज शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट रही, इससे इतर Lupin के शेयरों में तेजी रही. इस दौरान शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 2,040 रुपये पर कामकाज कर रहा था. इसकी वजह है कि Lupin को अमेरिका की FDA से टेंटेटिव अप्रूवल मिला है.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट्स में मामूली तेजी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.03 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.02 फीसदी की बढ़त रही.



सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर

प्रतीक (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)प्रीवियस क्लोज (PREV CLOSE)LTPपरिवर्तन % (CHANGE %)
NESTLEIND746.00769.10740.05741.05748.751.04
BHARTIARTL1930.001946.001928.001931.101945.500.76
HINDUNILVR2546.002563.502545.102545.502562.200.50
DRREDDY1298.301307.001296.301298.101304.200.47
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

इसे भी पढ़ें- इन 4 शेयरों में खूब हो चुकी बिकवाली, अब रिवर्सल पर रखें नजर, RSI कर रहा इशारा; लिस्ट में कई दिग्गज

निफ्टी के टॉप- लूजर

प्रतीक (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)प्रीवियस क्लोज (PREV CLOSE)LTPपरिवर्तन % (CHANGE %)
TATAMOTORS669.90675.00666.40682.95669.75-1.93
MARUTI16249.0016249.0016249.0016249.0016249.00-1.01
BAJAJ-AUTO8210.008250.008150.008764.508239.00-0.84
TITAN3408.003419.003387.003431.003391.00-0.80
HEROMOTOCO5270.005277.005237.505277.005239.00-0.72
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट ( 9:05 AM तक )

बुधवार को बाजार में रही बिकवाली

बुधवार 24 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 386 अंक फिसलकर 81,716 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 113 अंक टूटकर 25,057 पर आ गया था. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टाटा मोटर्स, BEL और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं, NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी, ऑटो, IT और मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा दबाव में रहे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.