Pre-Open Market Today: SENSEX में 716 अंकों की तेजी लेकिन Nifty गिरा, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड
25 सितंबर को प्री-ओपन मार्केट सेशन में बीएसई सेंसेक्स तेजी के साथ खुला, जबकि एनएसई निफ्टी50 में गिरावट देखी गई. पिछले चार दिनों से बाजार लाल निशान में बंद हो रहा था, लेकिन 9 बजे के बाद दोनों इंडेक्स में उतार-चढ़ाव रहा. इस दौरान जुआरी इंडस्ट्रीज, मचिनो प्लास्टिक्स और राज पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा डिमांड रही.
25 सितंबर को बाजार खुलने से पहले यानी Pre-open market session में BSE बेंचमार्क SENSEX तेजी के साथ खुला. 9 बजे इसमें 716 अंक से अधिक की तेजी देखी गई. वहीं NSE बेंचमार्क NIFTY50 में लाल निशान में ही दिखा. इसमें 106 अंक की गिरावट दर्ज की गई. पिछले चार दिन से बाजार लाल निशान में बंद हो रहा था. हालांकि 9 बजे के बाद दोनों इंडेक्स में उतार चढ़ाव होता रहा.
इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड
Zuari Industries – BSE पर सबसे अधिक डिमांड Zuari Industries के शेयरों में देखने को मिली. इसमें 2.91 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद शेयरों की कीमत 387 रुपये पर पहुंच गई.
Machino Plastics – हाई डिमांड के मामले में दूसरे नंबर पर Machino Plastics रहा. इसमें 4.38 फीसदी का उछाल आया और उसके बाद 400.05 रुपये पर पहुंच गया.
Raj Packaging Industries – इसके शेयरों में भी 4.70 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जिसके बाद ये 34.94 रुपये पर पहुंच गया. यह एक पैनी स्टॉक है.
यह भी पढ़ें: इन 4 शेयरों में खूब हो चुकी बिकवाली, अब रिवर्सल पर रखें नजर, RSI कर रहा इशारा; लिस्ट में कई दिग्गज
बुधवार को कैसा था बाजार का हाल?
बुधवार 24 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 386.47 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,715.63 पर और निफ्टी 112.60 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 25,056.90 पर बंद हुआ.
निफ्टी FMCG (0.18 फीसदी ऊपर) को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए, जिसमें निफ्टी रियल्टी (2.49 फीसजी नीचे) सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी ऑटो (1.15 फीसदी नीचे), प्राइवेट बैंक (0.86 फीसदी नीचे), मीडिया (0.81 फीसदी नीचे) और आईटी (0.72 फीसदी नीचे) में भारी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी बैंक में 0.70 फीसदी की गिरावट आई, जबकि फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में 0.64 फीसदी की गिरावट आई.