JLR साइबर अटैक के बाद औंधे मुंह गिरा टाटा मोटर्स का शेयर, पिछले साल के मुनाफे से अधिक हो सकता है नुकसान

Tata Motors Share: इस साइबर अटैक से जेएलआर को लगभग 2 अरब पाउंड का नुकसान हो सकता है, क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी ने अपने ऑपरेशन को बाधित करने वाली साइबर घटना के खिलाफ बीमा नहीं कराया था. गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर 4 फीसदी तक गिरकर 655.30 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए.

टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट. Image Credit: Getty image

Tata Motors Share: देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार के कारोबार में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि हाल ही में हुए एक साइबर अटैक से इसकी सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) को संभावित वित्तीय नुकसान की खबरें सामने आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साइबर अटैक से जेएलआर को लगभग 2 अरब पाउंड का नुकसान हो सकता है, क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी ने अपने ऑपरेशन को बाधित करने वाली साइबर घटना के खिलाफ बीमा नहीं कराया था.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संभावित नुकसान पिछले वित्तीय वर्ष के जेएलआर के कुल मुनाफे से भी अधिक हो सकता है. इसके अतिरिक्त, रॉयटर्स ने बताया कि जेएलआर साइबर अटैक से पहले लॉकटन द्वारा ब्रोकरेज की गई साइबर बीमा पॉलिसी को अंतिम रूप देने में असफल रही थी.

रोक दिया गया है प्रोडक्शन

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जेएलआर ने साइबर हमले के कारण अपने प्रोडक्शन को शुरू में 24 सितंबर तक के लिए रोक दिया था और इस रोक को 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस प्रोडक्शन रोकने के वित्तीय प्रभाव का अनुमान नहीं लगाया है.

बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि इसे हर हफ्ते 50 मिलियन पाउंड या 68 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है. इसके 33,000 कर्मचारियों में से कई को स्थिति के हल होने तक घर पर रहने का निर्देश दिया गया है.

शेयरों में भारी गिरावट

गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर 4 फीसदी तक गिरकर 655.30 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए. सुबह 12:30 बजे तक, शेयर 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 666.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन 2.45 लाख करोड़ रुपये हो गया.

यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र था जिसमें पिछले पांच दिनों में शेयर में लगभग 6 फीसदी की गिरावट आई है. शेयर की कीमत अपने 52 वीक के हाई लेवल 1,000 रुपये से 33 फीसदी नीचे बनी हुई है. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा नुकसान में है.

मुनाफे से अधिक हो सकता है नुकसान

अगर जेएलआर को वास्तव में 2 अरब पाउंड का नुकसान होता है, तो प्रोडक्शन बंद होने से होने वाले घाटे के अलावा, यह राशि पूरे वित्तीय वर्ष 2025 के लिए उसके टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) से अधिक होगी, जो कि 1.8 अरब पाउंड था.

यह भी पढ़ें: SBI का शेयर हिट करेगा ऑल टाइम हाई लेवल, छू लेगा 1000 रुपये का आंकड़ा, जानें- क्यों बुलिश हैं एक्सपर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.