सस्ते में मिल रहे ये 5 छोटे शेयर्स, दे सकते हैं बेहतरीन रिटर्न; कर्ज भी कम और मजबूत बुक वैल्यू

5 फंडामेंटली मजबूत स्टॉक्स जिनकी कीमतें उनकी बुक वैल्यू से कम हैं. इन कंपनियों की वित्तीय स्थिति मजबूत है, कर्ज कम है और मैनेजमेंट अच्छा है. इन स्टॉक्स की कीमतें अंडरवैल्यूड हो सकती हैं और भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.

पांच स्टॉक्स जिनके फंडामेंटल्स मजबूत Image Credit: Money9live/Canva

Five Fundamentally Strong Stocks: अगर कंपनी फाइनेंशियल रूप से मजबूत है तो वो लंबे समय के लिए अच्छा रिटर्न दे सकती हैं. इन्हें फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स कहा जाता है. ऐसी कंपनियों की कमाई अच्छी होती है, कर्ज बहुत कम या नहीं होता है, बाजार में अच्छी पकड़ होती है और मैनेजमेंट भी अच्छा होता है. ऐसी कुछ कंपनियां हैं जो छोटी हैं (स्मॉल कैप) और जो अपनी बुक वैल्यू से कम प्राइस पर मिल रहे हैं. यानी ये स्टॉक्स अंडरवैल्यू हो सकते हैं, इनकी असल कीमत ज्यादा हो सकती है. चलिए ऐसे पांच स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.

Rajvi Logitrade Ltd

यह कंपनी लॉजिस्टिक्स, फ्रेट फॉरवर्डिंग और कस्टम क्लियरेंस जैसी सेवाएं देती है.

Taparia Tools Ltd

भारत की एक प्रमुख हैंड टूल्स बनाने वाली कंपनी जो ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर्स को सेवाएं देती है. इसके प्रोडक्ट्स जैसे रिंच, प्लायर और स्क्रूड्राइवर बहुत क्वालिटी वाले होते हैं.

Octal Credit Capital Ltd

यह एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है जो इंवेस्टमेंट, एडवायजरी और फंड मैनेजमेंट में काम करती है.

ROX Hi-Tech Ltd

यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाती है.

Ashapura Logistics Ltd

यह कंपनी लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन से जुड़ी सेवाएं देती है, जैसे माल की ढुलाई, वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन.