50 रुपये से सस्ते इस शेयर में तूफानी तेजी, 10% उछाल के साथ लगा अपर सर्किट, 3 दिन में 29% चढ़ा
50 रुपये से सस्ते MIC Electronics के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसमें आज 10% का उछाल देखने को मिला. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा और 3 दिन में करीब 29% की उछाल दर्ज हुई. जानकारों के मुताबिक बड़े ऑर्डरों और नतीजों के चलते शेयरों में तेजी देखने को मिली.
MIC Electronics Share Price: शेयर बाजार में छुटकू शेयर कमाल दिखा रहा है. जिसका नाम MIC Electronics Ltd है. 50 रुपये से सस्ते इस शेयर में 29 जनवरी को 10 फीसदी का उछाल आया, इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लग गया. जिससे शेयर के भाव ₹42.86 पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव ₹38.97 था. बीते तीन कारोबारी सत्रों में यह शेयर करीब 29 फीसदी तक चढ़ चुका है.
क्यों आई शेयरों में तेजी?
शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो यह ₹84 है, जबकि 52 वीक लो ₹33.31 रहा है. MIC Electronics की तेजी के पीछे हाल ही में मिले बड़े ऑर्डर्स माने जा रहे हैं. कंपनी को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण से करीब ₹114.10 करोड़ का बड़ा घरेलू कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह 10 महीने का प्रोजेक्ट डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और लॉन्ग टर्म मेंटेनेंस तक फैला हुआ है.
इसके अलावा कंपनी ने अमृत भारत योजना के तहत सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिविजन से भी बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत सात रेलवे स्टेशनों पर टेलीकॉम एसेट्स और पैसेंजर सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जाएगा. कंपनी को मिले इन प्रोजेक्ट्स से निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ा है, जिसका असर शेयरों पर देखने को मिल रहा है.
नतीजे रहे शानदार
तिमाही नतीजों भी कंपनी के बेहतर रहे. Q2FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 226 फीसदी उछलकर ₹37.89 करोड़ पहुंच गई. इसी दौरान नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर ₹2.17 करोड़ रहा. हाफ ईयरली रिजल्ट्स में H1FY26 के दौरान नेट सेल्स 30 फीसदी बढ़कर ₹49.50 करोड़ रही. हालांकि, इस अवधि में नेट प्रॉफिट ₹3.84 करोड़ रहा, जो H1FY25 के ₹4.10 करोड़ से थोड़ा कम है.
यह भी पढ़ें: ना के बराबर कर्ज, 45% तक ROCE, ये 2 केमिकल स्टॉक्स बन सकते हैं खरा सोना, अभी 47% तक डिस्काउंट पर कर रहें ट्रेड
कंपनी का कामकाज
MIC Electronics देश की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है. इसकी शुरुआत 1988 में हुई थी. कंपनी LED डिस्प्ले, लाइटिंग सॉल्यूशंस, टेलीकॉम इक्विपमेंट, रेलवे इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर से जुड़े उत्पाद बनाती है. इसके अलावा कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट जैसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और बैटरी भी तैयार करती है. MIC अपने प्रोडक्ट्स अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके समेत कई देशों में एक्सपोर्ट करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.