India-EU FTA से इन 3 स्टॉक्स को मिलेगा बूस्ट, 12% से 0% हुई टैरिफ; 5 साल में 500% तक का रिटर्न, रखें नजर

भारत-EU FTA साइन होने से भारतीय एक्सपोर्टर्स को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. हाई वैल्यू EU मार्केट में अब जीरो टैरिफ से मार्जिन बढ़ेगा. खास तौर पर टेक्सटाइल और सीफूड सेक्टर की कंपनियां सीधे लाभ में रहेंगी. Gokaldas Exports, KPR Mill और Apex Frozen Foods जैसी कंपनियों को EU में ज्यादा ऑर्डर, बेहतर प्राइसिंग और रेवेन्यू ग्रोथ का मौका मिलेगा.

भारत-EU FTA से एक्सपोर्टर्स को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. Image Credit:

India-EU FTA: भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच FTA साइन हो गया है. इससे दोनों साइड को फायदा होने की उम्मीद है. यूरोपियन यूनियन एक हाई वैल्यू मार्केट है, जहां भारतीय कंपनियों को अब तक हाई टैरिफ का सामना करना पड़ता था. इस समझौते के बाद भारतीय एक्सपोर्टर्स के लिए न सिर्फ बाजार खुलेगा बल्कि मार्जिन बढ़ने की भी संभावना है. खास तौर पर टेक्सटाइल और सीफूड सेक्टर की कुछ कंपनियां इस डील से सीधे फायदा हो सकता है. तो आइये ऐसे ही 3 शेयरों के बारे में जानते है.

Gokaldas Exports

Gokaldas Exports भारत की बड़ी अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनी है. अभी भारतीय टेक्सटाइल प्रोडक्ट पर यूरोप में करीब 9 से 12 फीसदी तक ड्यूटी लगती है. India EU-FTA के बाद यह ड्यूटी शून्य हो गई है. इससे कंपनी बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों के बराबरी के साथ कंपटीशन कर पाएगी. कंपनी के मैनेजमेंट के मुताबिक आने वाले 12 महीनों में यूरोप से रेवेन्यू कुल बिक्री का करीब 18 से 19 फीसदी तक पहुंच सकता है.

अमेरिका में बढ़े टैरिफ के बीच EU बाजार कंपनी के लिए नया ग्रोथ इंजन बन सकता है. इसके शेयर गुरुवार को 2.8 फीसदी की तेजी के साथ 544 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों 5 साल में 500 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Financial Highlights (Rs m)FY23FY24FY25
Net Sales69,72580,46099,087
Operating Profit10,73112,48514,809
Net Profit Margin (%)11.410.89.8
Profit After Tax7,9638,7119,730

KPR Mill

KPR Mill एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड अपैरल कंपनी है, जिसकी बड़ी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट बिजनेस से आती है. कंपनी का EU को एक्सपोर्ट अमेरिका से ज्यादा है. FTA के बाद यूरोप को होने वाले निर्यात पर जीरो टैरिफ मिलेगा. इससे कंपनी या तो इस बचत को सीधे मुनाफे में बदल सकती है या फिर कीमत घटाकर ज्यादा ऑर्डर हासिल कर सकती है.

मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बेस, कैपेसिटी एक्सपेंशन और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स KPR Mill को इस डील का पूरा फायदा उठाने में मदद कर सकते हैं. इसके शेयर गुरुवार को 3.45 फीसदी की तेजी के साथ 894 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 375 फीसदी का रिटर्न दिया है.

KPR Mill Financial SnapshotMar-23Mar-24Mar-25
Net Sales (Rs m)61,85960,59763,879
Sales Growth %28.3-2.15.4
Operating Profit (Rs m)13,36713,04013,204
Net Profit (Rs m)8,1418,0548,151

ये भी पढ़ें- इन 6 कारणों से बाजार में तबाही! सेंसेक्स 600 अंक टूटा निफ्टी 25200 के नीचे, निवेशकों के डूबे ₹2 लाख करोड़

Apex Frozen Foods

Apex Frozen Foods प्रोसेस्ड श्रिम्प की प्रोसेसर और एक्सपोर्टर कंपनी है. FY25 में कंपनी के कुल रेवेन्यू का करीब 39 फीसदी हिस्सा यूरोपियन यूनियन से आया है. हाल ही में EU से दूसरी प्रोसेसिंग यूनिट को मंजूरी मिलना कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे रेडी टू ईट प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी.

India-EU FTA के बाद टैरिफ में राहत से कंपनी को यूरोप में अपनी मौजूदगी और मजबूत करने का मौका मिलेगा. यही वजह है कि इस डील की खबर के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली. इसके शेयर गुरुवार को 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 302 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 9 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Apex Frozen Foods FinancialsFY 2023FY 2024FY 2025
Total Revenues (Rs m)10,7038,0418,136
Total Expenses (Rs m)9,8737,6377,884
Net Profit Margin (%)3.41.80.5
Profit After Tax (Rs m)35914639

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.