ना के बराबर कर्ज, 45% तक ROCE, ये 2 केमिकल स्टॉक्स बन सकते हैं खरा सोना, अभी 47% तक डिस्काउंट पर कर रहें ट्रेड
शेयर बाजार में कई कंपनियां ऐसी हैं जिन पर कम कर्ज है और उनका ROCE मजबूत है. दो केमिकल स्टॉक्स में ऐसे ही कुछ देखने को मिल रहा है. अभी इनके शेयर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, लेकिन जानकारों के मुताबिक इनकी मजबूत बैलेंसशीट के चलते इनमें कमाई का दम नजर आ रहा है. ऐसे में इन पर नजर बनाए रखें.
Chemical Stocks with high ROCE: अक्सर निवेशक ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं जिन पर कर्ज कम हो और पूंजी पर रिटर्न यानी ROCE जबरदस्त हो. कम डेब्ट-टू-इक्विटी का मतलब है कि कंपनी जरूरत से ज्यादा उधार पर निर्भर नहीं है, वहीं ऊंचा ROCE यह दिखाता है कि कंपनी अपनी कैपिटल का कितना बेहतर इस्तेमाल कर मुनाफा कमा रही है. यह कॉम्बिनेशन निवेशकों को ज्यादा भरोसेमंद और स्थिर नजर आता है. ये दोनों ही चीजें चुनिंदा केमिकल स्टॉक्स में नजर आ रही हैं. इनमें कमाई का दम दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी ये शेयर 47 फीसदी तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, ऐसे में क्या इन सस्ते में मिल रहे शेयरों में दांव लगाने का सही मौका है या नहीं, आइए जानते हैं.
Supreme Petrochem Limited
सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड साल 1989 में शुरू हुआ था. यह सुप्रीम इंडस्ट्रीज और आर. राहेजा इन्वेस्टमेंट्स की प्रमोटेड कंपनी है. यह पॉलीस्टायरीन, एक्सपैंडेबल पॉलीस्टायरीन, मास्टरबैच, कंपाउंड्स और XPS बोर्ड्स का निर्माण करती है. कंपनी का दावा है कि यह भारत में XPS बोर्ड्स बनाने वाली पहली और एकमात्र कंपनी है.
ROCE की रेस में आगे
करीब ₹9,913 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी घरेलू पॉलीस्टायरीन और EPS बाजार में करीब 50% हिस्सेदारी रखती है. ROCE के मामले में कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. पिछले 5 वर्षों में इसका औसत ROCE 44% रहा, जबकि इंडस्ट्री का औसत सिर्फ 21% है. यानी जहां दूसरी कंपनियां ₹100 की पूंजी पर ₹21 का मुनाफा कमा रही थीं, वहीं सुप्रीम पेट्रोकेम ने ₹44 का रिटर्न दिया.
कर्ज भी लगभग जीरो
कर्ज की बात करें तो कंपनी का डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.06 है. यानी ₹100 की पूंजी पर सिर्फ ₹6 का कर्ज, जो लगभग ना के बराबर है. ये ऊंची ब्याज दरों वाले भारतीय बाजार में यह कंपनी के लिए बड़ा प्रतिस्पर्धात्मक फायदा है, जो निवेशकों के लिए इस कंपनी की ओर आकर्षित कर रहा है.
सस्ते में मिल रहा शेयर
शेयर पर नजर डालें तो Supreme Petrochem के शेयर की कीमत 29 जनवरी को 519 रुपये दर्ज की गई. जबकि इसका ऑल टाइम हाई 979 रुपये है. तो ये अपने 52 वीक हाई से लगभग 47 फीसदी प्रतिशत डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Tanfac Industries Limited
1972 में स्थापित टैनफैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की प्रमुख फ्लोरीन केमिकल कंपनियों में से एक है. यह अनूपम रसायन इंडिया लिमिटेड और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) की जॉइंट वेंचर कंपनी है और देश की सबसे बड़ी फ्लोरीन केमिकल सप्लायर मानी जाती है.
ROCE है मजबूत
करीब ₹3,870 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का 5 साल का औसत ROCE 45% रहा है, जबकि इंडस्ट्री का औसत सिर्फ 17% है. यानी पूंजी के इस्तेमाल में यह कंपनी भी अपने सेक्टर से कहीं ज्यादा आगे है.
कर्ज भी बेहद कम
Tanfac के डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो को देखें तो यह सिर्फ 0.09 है. यानी कंपनी लगभग कर्जमुक्त मानी जाती है. ऐसे में कंपनी में दांव लगाना निवेशक पसंद करते हैं.
शेयर का हाल
Tanfac के शेयर की वर्तमान कीमत 3,940 रुपये है. इसका ऑल टाइम हाई 5064.30 रुपये है. ये अपने 52 वीक हाई से 22% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.