ये 3 छोटे शेयर करेंगे बड़ा धमाका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, भाव ₹100 से कम; क्या बनेगा मौका

भारतीय शेयर बाजार हाल के दिनों में उतार चढाव भरा रहा है. ग्लोबल अनिश्चितताओं और घरेलू सुर्खियों ने निवेशकों को सतर्क बना दिया है. निचले स्तरों पर फंसे इन पेनी स्टॉक्स में उतार-चढाव ज्यादा होता है, लेकिन सही समय और सेक्टर की मजबूती इन्हें बड़े मल्टीबैगर में बदल सकती है.

छोटे शेयरों में मौका! Image Credit: Canva

Stocks Under 100 Rupees: भारतीय शेयर बाजार पिछले एक साल से उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. ग्लोबल बाजार की अस्थिरता ने निवेशकों को उलझन में डाल दिया है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इस अवधि में नेगेटिव रिटर्न दे चुके हैं. आमतौर पर नजरें बड़े शेयरों पर टिकी रहती हैं, लेकिन कई बार असली अवसर छोटे शेयरों में छिपे होते हैं. सही सेक्टोरल सपोर्ट मिलने पर ये स्टॉक्स मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं. इन सब के बीच तीन ऐसे स्टॉक्स हैं जो हाई ग्रोथ सेक्टर से आते हैं.

Suzlon Energy

सुजलॉन एनर्जी भारत की अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है. कंपनी ने 17 देशों में 21 GW विंड एनर्जी क्षमता स्थापित की है और 13,128 विंड टरबाइन जेनरेटर ऑपरेट कर रही है. भारत में इसका 30 फीसदी मार्केट शेयर है, यानी हर 3 में से 1 टरबाइन सुजलॉन की है.

Hindustan Construction Company (HCC)

एचसीसी देश की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है. इसने बांध, टनल, पुल, हाइड्रो और न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट्स, रोड और एक्सप्रेसवे जैसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. कंपनी ने भारत की 26 फीसदी हाइड्रो पावर कैपेसिटी और 60 फीसदी से ज्यादा न्यूक्लियर क्षमता के विकास में योगदान दिया है.

RattanIndia Enterprises

Rattan Enterprises मुख्य रूप से ऐसी कंपनियों में निवेश करती है जो टेक्नोलॉजी पर आधारित बिजनेस चला रही हैं. इसके प्रमुख क्षेत्र ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक वाहन और ड्रोन हैं. इसकी सब्सिडियरी NeoSky India मिलिट्री-ग्रेड ड्रोन और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन्स तैयार करती है.

Throttle Aerospace Systems (TAS), जो इसकी सब्सिडियरी कंपनी है, भारत की पहली DGCA-मान्यता प्राप्त ड्रोन निर्माता है और डिफेंस मिनिस्ट्री के लिए मिलिट्री ड्रोन भी बनाती है. यह GOI की PLI स्कीम के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें- शेयर है नोट छापने की मशीन! एक हफ्ते में पैसा डेढ़ गुना से ज्यादा, सेमीकंडक्टर मिशन बना वजह!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories