Tanishq या कल्‍याण नहीं ये ज्‍वेलरी स्‍टॉक है उभरता सितारा, Q3 रिजल्‍ट दमदार, जानें कौन है 162 साल पुरानी कंपनी का मालिक

TBZ ने Q3 में 170% मुनाफा बढ़ाकर दमदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह ज्वेलरी सेक्टर का उभरता सितारा बनकर सामने आया है. इसके बेहतर प्रदर्शन ने न सिर्फ निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है, बल्कि ज्‍वेलरी सेग्‍मेंट में एक पहचान भी दी है. ये कंपनी 162 साल पुरानी है. इसकी ग्रोथ में त्योहारों, वेडिंग सीजन और गोल्ड की बढ़ती कीमतों का बड़ा फायदा मिला है.

Tribhovandas Bhimji Zaveri q3 result and who is the founder Image Credit: money9 live

Tribhovandas Bhimji Zaveri founder: ज्‍वेलरी कंपनी का नाम लेते ही जेहन में सबसे पहला नाम टाइटन के पॉपुलर ब्रांड Tanishq या कल्‍याण ज्‍वेलर्स जैसे दिग्‍गजों का आता है. मगर इस सेक्‍टर में कुछ नए खिलाड़ी भी तेजी से उभर रहे हैं. इन्‍हीं में से एक है Tribhovandas Bhimji Zaveri (त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी). इसे TBZ के नाम से भी जाना जाता है. हाल में कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें इसका प्रदर्शन शानदार रहा है. इसका असर कंपनी के स्‍टॉक पर भी देखने को मिल सकता है. आखिरकार इस ज्‍वेलरी कंपनी को बुलंदियों तक ले जाने में किन लोगों का हाथ है और इस कंपनी का मालिक कौन है, आज हम आपको इसी के बारे में बातएंगे.

मजबूत नतीजों ने जगाई आस

ज्वेलरी रिटेलर त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी यानी TBZ ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 170% उछलकर 80.63 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 29.88 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 14.4% बढ़कर 1,061 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के मुताबिक त्योहारों की मजबूत मांग और वेडिंग सीजन में स्टोर्स पर बढ़ी ग्राहकों की भीड़ ने कंपनी की बिक्री को नई ऊंचाई दी है. कंपनी के बेहतर प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. जिसका फायदा आने वाले समय में देखने को मिल सकता है. इसके आलवा सोने में आई तेजी का भी फायदा कंपनी को मिल रहा है.

162 साल पहले पड़ी थी नींव

TBZ की शुरुआत 1864 में हुई थी, यानी आज से 162 साल पहले. कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली ऐसी ज्वेलरी कंपनियों में से एक है जिसने लाइटवेट यानी हल्‍की ज्वेलरी को बढ़ावा दिया. इतना ही नहीं कंपनी ने फुल वैल्यू गोल्ड बायबैक स्कीम की शुरुआत की थी. कपंनी हर ज्वेलरी पीस के साथ बायबैक गारंटी देती है.

कंपनी की नींव त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी ने रखी थी. उन्‍होंने अपने पिता भीमजी जवेरी के विजन को हकीकत में तब्‍दील किया था. बाद में यह विरासत, गोपालदास जवेरी ने आगे बढ़ाई. वर्तमान में श्रीकांत जवेरी TBZ की कमान संभाल रहे हैं. जिनके मागदर्शन में कंपनी पारंपरिक और आधुनिक शैली के गहने बनाती है.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला का इस इंश्‍योरेंस कंपनी में बड़ा दांव, 3 से सीधा 15% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, क्‍या ये कमजोर शेयर बनेगा मनी मशीन

शेयर का हाल

Tribhovandas Bhimji Zaveri के शेयर की वर्तमान कीमत 168.50 रुपये है. ये एक महीने में महज 3 फीसदी ही चढ़ा है. सालभर का इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है. इसने 15 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि लॉन्‍ग टर्म में देखें तो 2 साल में इसने 126 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 232.52 रुपये है, जबकि लो लेवल 155 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.