रेखा झुनझुनवाला का इस इंश्‍योरेंस कंपनी में बड़ा दांव, 3 से सीधा 15% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, क्‍या ये कमजोर शेयर बनेगा मनी मशीन

रेखा झुनझुनवाला ने कमजोर प्रदर्शन के बावजूद Star Health में बड़ा भरोसा दिखाया है. उन्‍होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 3 फीसदी से बढ़ाकर सीधे 15.57 फीसदी कर दी है, जिसकी वैल्यू करीब 4,000 करोड़ रुपये है. शेयर भले ही दबाव में हो, लेकिन मजबूत नेटवर्क और हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर की लंबी अवधि की संभावनाओं पर उनका दांव इसे आगे चलकर मनी मशीन बना सकता है.

Rekha Jhunjhunwala increase stake in star health Image Credit: money9 live

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के हर कदम पर शेयर बाजार निवेशकों की नजर होती है. हाल ही में उन्‍होंने एक इंश्‍योरेंस कंपनी में बड़ा दांव लगाया है. जिसका नाम Star Health and Allied Insurance Company है. इसमें उन्‍होंने अपनी 3.04 फीसदी से बढ़ाकर 15.57 फीसदी कर ली है. यानी एक ही तिमाही में 12.5 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उनके पास कुल 91,629,124 शेयर हैं, जिसकी वैल्‍यू 3,993.7 करोड़ रुपये है. बीएसई के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला को कंपनी के प्रमोटर ग्रुप के तहत कैटेगराइज किया गया है.

Star Health में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला भी प्रमोटर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि जिस तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, उसी दौरान कंपनी में एक अन्य हिस्सेदारी में बड़ी कटौती देखने को मिली थी. अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में एक निवेशक की हिस्सेदारी 14.10 फीसदी से घटकर महज 1.55 फीसदी रह गई थी.

कमजोर शेयर प्रदर्शन के बीच बढ़ा भरोसा

रेखा झुनझुनवाला की यह हिस्सेदारी बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है, जब Star Health का शेयर लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है. बीते 12 महीनों में शेयर करीब 6.41 फीसदी फिसल चुका है. वहीं 3 साल में इसने 19 फीसदी और 5 साल में 48 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. Trendlyne के आंकड़ों के मुताबिक, Star Health के शेयर फिलहाल अपने 50-दिन और 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज 470 रुपये और 445 रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं.

मुनाफा घटा, रेवेन्यू में हल्की बढ़त

कंपनी के वित्तीय नतीजों की बात करें तो सितंबर तिमाही में Star Health का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51 फीसदी गिरकर 55 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 111 करोड़ रुपये था. हालांकि रेवेन्यू में कुछ सुधार देखने को मिला. कुल आय 8 फीसदी बढ़कर 4,381 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 4,061 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: 44% डिस्‍काउंट पर मिल रहा ये शेयर, विजय केडिया ने दोबारा ली एंट्री, खरीदे 1 करोड़ से ज्‍यादा शेयर, भाव ₹30 से भी कम

देशभर में मजबूत नेटवर्क

चेन्नई की कंपनी Star Health देश की प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल है. कंपनी का दावा है कि उसके नेटवर्क में देशभर के 14,000 अस्पताल और 850 से ज्यादा ब्रांच ऑफिस शामिल हैं.

लॉन्‍ग टर्म में फायदे की उम्‍मीद

कमजोर शेयर प्रदर्शन और मुनाफे में गिरावट के बावजूद Star Health में रेखा झुनझुनवाला का भरोसा कंपनी के लॉन्ग टर्म बिजनेस और हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर की संभावनाओं को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहा है. कंपनी पर कर्ज भी ना के बराबर है. ऐसे में निवेशकों की निगाहें अब शेयर की चाल पर टिकी हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.