44% डिस्काउंट पर मिल रहा ये शेयर, विजय केडिया ने दोबारा ली एंट्री, खरीदे 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, भाव ₹30 से भी कम
Patel Engineering का शेयर ऑल टाइम हाई से करीब 44% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है, जिस पर दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने दोबारा भरोसा जताया है. दिसंबर 2025 तिमाही में उन्होंने 1% से ज्यादा हिस्सेदारी लेते हुए 1 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे हैं, जबकि कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल्स निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं.
Patel Engineering share price: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में हाल ही में एक नया शेयर जोड़ा. जिसका नाम Patel Engineering Ltd है. इसमें उनकी पहली भी हिस्सेदारी थी, लेकिन जून 2024 में उन्होंने इससे एग्जिट ले लिया था, लेकिन अब उन्होंने 44 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे इस शेयर पर दोबारा भरोसा दिखाया है. जिसके चलते शेयर सुर्खियों में आ गए हैं.
दिसंबर 2025 तिमाही के एक्सचेंज फाइलिंग्स के मुताबिक, उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में दो नए शेयर जोड़े हैं. इसके साथ ही उनका कुल पोर्टफोलियो 1,133 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है और अब इसमें 17 स्टॉक्स शामिल हैं. इन दो नए स्टॉक्स में से एक ऐसा इंजीनियरिंग शेयर है, जिसे केडिया पहले भी एक साल से ज्यादा समय तक होल्ड कर चुके हैं, जून 2024 में बेच दिया था और अब दोबारा खरीदा है.
कितने खरीदे शेयर?
करीब 2,991 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी में विजय केडिया मार्च 2023 से जून 2024 तक निवेशक रहे. जून 2024 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1% से नीचे आ गई थी. यानी उन्होंने इसके शेयर बेच दिए थे, लेकिन दिसंबर 2025 तिमाही के ताजा फाइलिंग्स में केडिया ने फिर से इसकी1.01% हिस्सेदारी खरीदी है. यानी उन्होंने 10,025,099 शेयर खरीदे, जिसकी वैल्यू 28.8 करोड़ रुपये है.
सस्ते में मिल रहा शेयर
Patel Engineering के शेयर का ऑल टाइम हाई 51.87 है, जबकि वर्तमान कीमत 28.72 रुपये है. यानी शेयर 30 रुपये से भी सस्ता है. अभी ये अपने 52 वीक हाई से करीब 44.6% डिस्काउंट पर मिल रहा है. जब केडिया ने पहली बार जनवरी–मार्च 2023 तिमाही में Patel Engineering के शेयर खरीदे थे, तब इसके भाव करीब 15 रुपये था. अप्रैल–जून 2024 तिमाही में जब उन्होंने हिस्सेदारी घटाई या बेची, तब शेयर करीब 60 रुपये पर था.
मजबूत फाइनेंशियल्स जगा रहे भरोसा
- कंपनी की बिक्री FY20 में 2,617 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 5,093 करोड़ रुपये हो गई है, यानी करीब 14% की CAGR ग्रोथ. H1FY26 में ही कंपनी 2,441 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई है.
- EBITDA FY20 में 185 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 740 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो 32% की दमदार CAGR दिखाता है. H1FY26 में EBITDA 324 करोड़ रुपये रहा. नेट प्रॉफिट की बात करें तो FY21 में भारी घाटे के बाद कंपनी ने शानदार टर्नअराउंड किया है.
- FY20 से FY25 के बीच प्रॉफिट की CAGR करीब 87% रही. H1FY26 में कंपनी ने 154 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
यह भी पढ़ें: मधुसूदन केला ने इस फाइनेंस कंपनी में लगाया दांव, खरीदे 289243 शेयर, डॉली खन्ना की भी है इसमें हिस्सेदारी
कंपनी का कामकाज
1949 में स्थापित Patel Engineering Ltd हेवी सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी है. यह डैम, ब्रिज, टनल, रोड, पाइलिंग वर्क्स, हाइड्रो, इरिगेशन, वाटर सप्लाई, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स
Sensex और Nifty में बिकवाली से बाजार में दहशत! क्रैश हुए ये 5 शेयर, 14 फीसदी से ज्यादा रही गिरावट
भारत से लेकर अमेरिका तक हाहाकार! वॉल स्ट्रीट में मचा कोहराम, Nasdaq में अक्टूबर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट
