पहले सेबी ने किया सस्पेंड, अब एक महीने में 156 फीसदी चढ़ा शेयर, पूरी फिल्मी है कंपनी की कहानी

भारत ग्लोबल का शेयर नवंबर 2023 में रुपये 16 रुपये से चढ़कर नवंबर 2024 तक 1,702 रुपये पर पहुंच गया. यानी 105 गुना रिटर्न. इससे पहले लंबे समय तक यह शेयर लिस्टिंग फीस न भरने की वजह से सस्पेंड था. शेयर की यह चढ़ाई कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चरिंग, बार-बार नाम बदलने और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट्स से हुई, जिसमें 41 नए अलॉटीज को डिस्काउंट पर शेयर देकर 99.5 फीसदी हिस्सेदारी उनके हाथ में पहुंच गई.

फिल्मी कहानी वाला शेयर. Image Credit: Canva

Bharat Global Developers Share Price: इन दिनों बाजार में खूब हलचल देखने को मिल रही है. इस तरह के मार्केट में Bharat Global Developers के शेयरों में ताबड़तोड़ रैली देखने को मिली है. बीते एक महीने में शेयर 156 फीसदी चढ़ चुका है. कंपनी का शेयर नवंबर 2023 में 16 रुपये से चढ़कर नवंबर 2024 तक 1,702 रुपये पर पहुंच गया. यानी 105 गुना रिटर्न. इससे पहले लंबे समय तक यह शेयर लिस्टिंग फीस न भरने की वजह से सस्पेंड था. यह अपने 52-वीक हाई से 83.85 फीसदी नीचे है. मजे की बात तो यह है इसकी कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

कंपनी के बारे में

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड की शुरुआत जून 1992 में अहमदाबाद, गुजरात में सीक्वल ई-राउटर्स लिमिटेड के नाम से हुई थी. 9 मार्च 2017 को इसका नाम बदलकर क्राफ्टन डेवलपर्स लिमिटेड रखा गया और 1 अगस्त 2024 को कंपनी का नाम बदलकर भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड कर दिया गया. वर्तमान में कंपनी का मुख्य व्यवसाय इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटीज से जुड़ा है. इसके अलावा, कंपनी टेक्सटाइल, एग्रीकल्चर, कंज्यूमर गुड्स सहित कई सेक्टर्स में सोर्सिंग, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का काम भी करती है. वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने अपना ऑब्जेक्ट बदलकर जमीन-प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त, कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट ऑफ बिल्डिंग्स, रोड्स और कॉम्प्लेक्सेस कर लिया.

बाजार में हेराफेरी का नया चेहरा

पिछले कुछ समय से भारतीय कैपिटल मार्केट्स में ब्रेज़न प्राइस मैनिपुलेशन, स्टॉक कॉर्नरिंग, झूठी फाइनेंशियल डिस्क्लोजर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स द्वारा चलाए जा रहे पंप-एंड-डंप स्कीम्स तेजी से बढ़ रही हैं. सैकड़ों निवेशक शिकायतों के बाद, सेबी (SEBI) ने हाल के महीनों में तीन इंटरिम ऑर्डर जारी कर यह खुलासा किया कि कैसे ऑपरेटर्स के नेटवर्क ने कुछ लिस्टेड शेल कंपनियों का लगभग पूरा शेयरहोल्डिंग कॉर्नर कर लिया और शेयर की कीमतों को आर्टिफिशियली रुप से बढ़ाया. भारत ग्लोबल डेवलपर्स, एलएस इंडस्ट्रीज और पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंसइन तीन कंपनियों का मार्केट कैप 23,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया, जबकि बिजनेस ज्यादातर फर्जी निकला.

भारत ग्लोबल का पुराना किस्सा

इसे भी पढ़ें- Urban Company IPO: PE पर छिड़ी बहस, GMP भर रहा फर्राटा, फिर क्यों पेश हो रही है दोहरी तस्वीर

स्टॉक परफॉर्मेंस

क्राफ्टन डेवलपर्स (भारत ग्लोबल) आज 4.98 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान पर 189.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 33.89 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले क्वार्टर में 16.2 फीसदी गिरा. पिछले एक साल में इसने 874.56 फीसदी का रिटर्न दिया है. 10 सितम्बर 2025 को कंपनी का मार्केट कैप 1,920.39 करोड़ रुपये है.

सोर्स-TradingView

कंपनी का फाइनेंशियल

Q1 FY25-26 में कंपनी ने 21.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 1.43 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 1.96 करोड़ रुपये का EBITD रिपोर्ट किया. 10 सितम्बर 2025 तक कंपनी का PE रेशियो 128.71 और PB रेशियो 10.26 है. यह अपने 52-वीक हाई से 83.85 फीसदी नीचे है.

इसे भी पढ़ें- मंगलसूत्र वाली कंपनी का खुला IPO! GMP ने फिर पकड़ी रफ्तार, सिर्फ ₹14,850 से लगा सकेंगे दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.