यूरोप से आई डिफेंस कंपनियों के लिए बड़ी खबर, डिफेंस शेयर क्यों हुए रॉकेट?

जर्मनी से आई एक बड़ी खबर ने भारतीय डिफेंस सेक्टर के शेयरों को उछाल दिया है. खबर यह है कि जर्मनी ने अपनी डिफेंस पॉलिसी में बदलाव किए हैं, जिससे भारत के साथ डिफेंस एक्सपोर्ट और साझेदारी के नए अवसर खुल सकते हैं. यह खबर आने के बाद भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई.

भारत सरकार भी डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने साल 2024 तक 5 बिलियन डॉलर (लगभग 41,000 करोड़ रुपये) के डिफेंस एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखा है.

जर्मनी की इस नई नीति से भारत की डिफेंस कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई संभावनाएं मिल सकती हैं. इससे भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इस खबर से निवेशकों के बीच भी सकारात्मकता देखी जा रही है, जिससे डिफेंस शेयरों में उछाल आया है.