86000 डॉलर के नीचे लुढ़का बिटकॉइन, क्रिप्टो मार्केट से एक झटके में साफ हुए 140 अरब डॉलर, क्या है वजह?
Bitcoin की कीमत 6% गिरकर $86,000 के नीचे पहुंची और ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 4.82% की गिरावट दर्ज की गई. महज कुछ घंटों में लगभग $140 बिलियन उड़ गए. मैक्रोइकॉनॉमिक दबाव, चीनी नियमों की सख्ती और हाई लेवरेज लिक्विडेशन के चलते Ethereum, Solana, BNB सहित कई Altcoins में भारी गिरावट देखने को मिल
सोमवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में तेज और उथल-पुथल भरी बिकवाली देखने को मिली. जोखिम से बचने की भावना इतनी तेज थी कि कुछ ही घंटों में लगभग $140 अरब मार्केट कैपिटलाइजेशन से उड़ गए. CoinMarketCap के अनुसार, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 4.82% गिरकर $2.94 ट्रिलियन पर आ गया है. Bitcoin ने इस गिरावट का सबसे ज्यादा दबाव झेला. दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी लगभग 6% टूटकर $86,000 के सपोर्ट लेवल के नीचे फिसल गई. एक समय पर BTC $85,778 तक ट्रेड हुआ, जो हालिया सेशन्स का लो-जोन माना जा रहा है.
Altcoins में सबसे तीखी कटौती
Bitcoin के साथ-साथ Ethereum और प्रमुख Altcoins में भी दो अंकों तक गिरावट दर्ज की गई. Ethereum (ETH) लगभग 5.85% गिरकर $2,814 पर आ गया. Cardano (ADA), XRP, BNB और Solana जैसे बड़े टोकन 10% से ज्यादा टूटे, जिससे बाजार में पैनिक और तेज हो गया. भारी गिरावट के साथ-साथ मार्केट में लेवरेज्ड ट्रेडर्स की बड़ी सफाई हुई और लगभग $300 मिलियन से ज्यादा के Long Positions लिक्विडेट हो गए. यह दर्शाता है कि मार्केट हाई लेवरेज के दबाव में था और छोटे झटकों से भी तेजी से नीचे खिसक सकता है.
क्यों टूटा Crypto Market?
एनालिस्ट्स के अनुसार इस गिरावट के पीछे कई मैक्रो और टेक्निकल फैक्टर्स जिम्मेदार हैं. CoinDCX Research Team ने बताया कि मैक्रो इकोनॉमिक सिचुएशन में अनिश्चितता बढ़ी है और चीन ने क्रिप्टो बैन को जारी रखने की बात दोहराई है. इसके अलावा stablecoins पर संभावित कड़े एक्शन ने बाजार का आउटलुक नेगेटिव किया है, जिससे बेयर्स हावी हो रहे हैं. इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में भी रिकॉर्ड स्तर का लिक्विडेशन हुआ था, जिसके बाद से मार्केट में लगातार लेवरेज फ्लश आउट चल रहा है. तकनीकी रूप से भी कई अहम सपोर्ट टूट चुके हैं, जिससे शॉर्ट-टर्म ट्रेंड और कमजोर हुआ है.
क्या आगे और गिरावट आएगी?
विशेषज्ञों का कहना है कि $86,000 के नीचे गिरना शॉर्ट-टर्म में और कमजोरी का संकेत है. मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार Bitcoin का अगला सपोर्ट $85,500 और फिर $82,000 के करीब है. हालांकि, कुछ विश्लेषक इसे मार्केट का जरूरी डी-लेवरेजिंग फेज मान रहे हैं, जिसके बाद स्थिरता लौट सकती है. उनका कहना है कि बुनियादी तौर पर Bitcoin का ट्रेंड उतना कमजोर नहीं, जितना इसकी कीमतों में देखने को मिल रहा है. बाजार फिलहाल ओवर-लेवरेज्ड ट्रेडर्स को बाहर कर रहा है.
नवंबर की गिरावट ने बनाया दबाव
Bitcoin में नवंबर में ही 16.7% की गिरावट देखने को मिली थी और अब $86,000 से नीचे की गिरावट ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है. फिलहाल बाजार की दिशा काफी हद तक मैक्रो डेटा, रेग्युलेटरी खबरों और लेवरेज्ड पोजिशनिंग की सफाई पर निर्भर करेगी.