Closing Bell: दिन के हाई से 500 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी लाल निशान में पहुंचा, तेजी पर ब्रेक

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली हावी दिखी. Sensex और Nifty आज पूरे दिन उठापटक करने के बाद लाल निशान में बंद हुए. Sensex 64.77 अंक टूटा और Nifty में 27.20 अंकों की गिरावट आई.

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाइयों से फिसल गया. सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 452.35 अंक चढ़कर 86,159.02 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा और निफ्टी भी 122.85 अंक बढ़कर 26,325.80 के नए उच्च स्तर पर पहुंचा लेकिन दोपहर होने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भरभराकर गिर गए. इसके बाद सेंसेक्स दिन के हाई से 500 अंक से ज्यादा टूटकर 85,641.90 और निफ्टी दिन के हाई से 150 अंक टूटकर 26,175.75 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला, 16 कंपनियां हरे निशान में जबकि 14 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं. Tata Motors Passenger Vhcls (TMPV) के शेयर सबसे ज्यादा 1.93% की तेजी पर बंद हुए जबकि सबसे अधिक -1.65% की गिरावट बजाज फाइनेंस में देखने को मिली.

No.CompanyPrice (₹)% Change
1TMPV363.75+1.93%
2MARUTI16,111.90+1.37%
3BEL417.15+1.36%
4KOTAKBANK2,147.75+1.12%
5HCLTECH1,643.20+0.95%
6ADANIPORTS1,530.20+0.89%
7TECHM1,526.40+0.63%
8TATASTEEL168.65+0.48%
9ETERNAL301.50+0.45%
10ULTRACEMCO11,648.00+0.41%
11INFY1,563.15+0.22%
12NTPC327.25+0.20%
13ICICIBANK1,390.30+0.12%
14POWERGRID270.10+0.07%
15LT4,071.10+0.06%
16ITC404.400.00%
17RELIANCE1,566.10-0.05%
18TCS3,135.70-0.13%
19HINDUNILVR2,463.80-0.13%
20ASIANPAINT2,865.30-0.28%
21AXISBANK1,276.40-0.30%
22TITAN3,892.80-0.41%
23HDFCBANK1,002.55-0.44%
24M&M3,740.25-0.47%
25BHARTIARTL2,089.60-0.54%
26BAJAJFINSV2,082.90-0.55%
27SBIN973.15-0.65%
28TRENT4,218.45-0.76%
29SUNPHARMA1,807.85-1.28%
30BAJFINANCE1,020.50-1.65%

निफ्टी50 का हाल

निफ्टी50 में टाइटन, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा प्रमुख गिरावट वाले स्टॉक्स रहे जबकि कोटक महिंद्रा बैंक और अदानी पोर्ट्स सबसे अधिक बढ़त वाले स्टॉक्स रहे.

क्यों आई गिरावट

जियोजित इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा. “नया हाई बनाने के बाद बाजार रेंज-बाउंड हो गया क्योंकि बेहतर Q2 GDP ग्रोथ का अनुमान और रुपये में तेज गिरावट के बाद दिसंबर में RBI की रेट कट की उम्मीदें धुंधली पड़ गईं. नवंबर में GST कलेक्शन भी कमजोर रहा, जिससे सेंटीमेंट थोड़ा सतर्क हुआ. वहीं, ऑटो इंडेक्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया, जिसे नवंबर की मजबूत बिक्री, GST रेशनलाइजेशन, कम महंगाई और वेडिंग सीजन की दमदार मांग का समर्थन मिला.”

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Copper होगा अगला मार्केट टॉपर, नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंची कीमत, इन 3 शेयरों पर रखें नजर, आने वाली है उड़ान!

86000 डॉलर के नीचे लुढ़का बिटकॉइन, क्रिप्टो मार्केट से एक झटके में साफ हुए 140 अरब डॉलर, क्या है वजह?

रेलवे से मिले ऑर्डर ने इस स्टॉक में भरी जान, आई 7% से ज्यादा की तेजी; 5 साल में दे चुका है 5900% का रिटर्न

इस कंपनी पर कोर्ट का बड़ा एक्शन, राइट्स इश्यू और कॉरपोरेट बदलावों पर लगी रोक; जानें मामला और शेयर का हाल

Brigade से Godrej तक… इन 3 रियल एस्टेट दिग्गजों ने जमा किए ₹5,318 करोड़ नकद; किसके शेयर निवेशकों को करा रहे मौज?

रिकॉर्ड हाई के बाद निवेशक अलर्ट! PMI डाटा ने बिगाड़ा सेंटीमेंट; इन 4 वजहों से फंसी बाजार की चाल