रेलवे से मिले ऑर्डर ने इस स्टॉक में भरी जान, आई 7% से ज्यादा की तेजी; 5 साल में दे चुका है 5900% का रिटर्न
इस कंपनी के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी देखने को मिली, जब कंपनी ने विजयवाड़ा रेल मंडल से नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. रेलवे से IP-आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम का 1.49 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक 7 फीसदी तक उछलकर 48 रुपये के पार बंद हुआ. दो दिनों में शेयर 11 फीसदी चढ़ चुका है, हालांकि हाल के महीनों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. कंपनी ने लंबे समय में अच्छा रिटर्न दिया है.
MIC Electronics Railway Order: स्मॉलकैप की दिग्गज कंपनियों में से एक MIC Electronics के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी की ओर से एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार, उसे भारतीय रेल के विजयवाड़ा रेल मंडल से एक नया बड़ा ऑर्डर मिला है. इसी खबर के बाद शेयर 7 फीसदी के करीब उछल गया. शेयर बाजार में शुरुआत भी सकारात्मक रही. BSE पर स्टॉक पिछले बंद भाव 44.64 रुपये के मुकाबले 44.85 रुपये पर खुला और तेजी पकड़ते हुए 47.68 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले क्लोज से 6.81 फीसदी की छलांग है. बाजार बंद होने तक कंपनी का स्टॉक 7.54 फीसदी की तेजी के साथ 48.05 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,076 करोड़ रुपये रहा.
दो दिन में आई 11 फीसदी तक की तेजी
पिछले दो दिनों में ही स्टॉक 10.54% तक चढ़ चुका है. हालांकि तकनीकी चार्ट के अनुसार, स्टॉक 5-दिन की मूविंग एवरेज के ऊपर है, लेकिन 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन की मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है. इस बीच BSE ने इसे Short Term Additional Surveillance Measure Stage 1 (ST ASM-1) में भी शामिल किया है, जो आमतौर पर उच्च उतार-चढ़ाव वाले स्टॉक्स की निगरानी के लिए किया जाता है.
रेलवे से मिला नया ऑर्डर
कंपनी की ओर से जारी ताजा एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि उसे विजयवाड़ा रेल मंडल से Letter of Acceptance (LoA) प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर ANV और YLM रेलवे स्टेशनों पर IP-आधारित इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाने के लिए दिया गया है. कंपनी को मिले ऑर्डर की कुल कीमत 1,49,88,884.77 रुपये (1.49 करोड़ रुपये) है. इसके तहत कंपनी को डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीश्निंग का काम करना होगा.
फाइलिंग के तहत कंपनी को यह काम समझौते की तारीख से 12 महीने के भीतर पूरा करना है. यह प्रोजेक्ट रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिसमें MIC Electronics की विशेष भूमिका होगी.
कैसा है शेयर का इतिहास?
BSE एनालिटिक्स के अनुसार MIC Electronics के शेयर का प्रदर्शन मिक्स्ड रहा है. पिछले महीने भर में स्टॉक 8.65 फीसदी टूटा है वहीं, 6 महीने में इसमें 14 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक का भाव बढ़ा है. तीन साल के दौरान इसमें 327 फीसदी की तेजी आई वहीं, 5 साल के दौरान स्टॉक का भाव 5,962 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,076 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Brigade से Godrej तक… इन 3 रियल एस्टेट दिग्गजों ने जमा किए ₹5,318 करोड़ नकद; किसके शेयर निवेशकों को करा रहे मौज?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.