क्रिप्टो बाजार में हड़कंप, बिटकॉइन 86 हजार डॉलर से नीचे, एक हफ्ते में 8% टूटा; गोल्ड-सिल्वर की आंधी से हिला

बिटकॉइन की कीमत एक समय 4.7 प्रतिशत तक गिरकर करीब 85,105 डॉलर पर पहुंच गई. यह 19 दिसंबर के बाद का सबसे निचला स्तर है. बाजार में बिकवाली सिर्फ बिटकॉइन तक सीमित नहीं रही. ईथर, डॉजकॉइन, कार्डानो और सोलाना जैसी दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 6 प्रतिशत या उससे ज्यादा टूट गईं.

बिटकॉइन Image Credit: @Tv9

Crypto market: क्रिप्टो करेंसी बाजार में गिरावट देखने को मिली. बिटकॉइन की कीमत 86 हजार डॉलर से नीचे आ गई है. यह करीब छह हफ्तों में सबसे निचला स्तर है. इस गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. दुनिया भर के बाजारों में जोखिम लेने की इच्छा कम हो रही है. यानी लोग अब ज्यादा सुरक्षित निवेश की ओर देख रहे हैं. इसी वजह से क्रिप्टो से पैसा निकलता दिख रहा है. बिटकॉइन के साथ साथ दूसरी डिजिटल करेंसी में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है. तकनीकी शेयरों में बिकवाली और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी कंपनियों पर बढ़ते खर्च को लेकर बनी अनिश्चितता का असर भी क्रिप्टो बाजार पर पड़ रहा है.

बिटकॉइन छह हफ्तों के निचले स्तर पर

रिपोर्ट के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत एक समय 4.7 प्रतिशत तक गिरकर करीब 85,105 डॉलर पर पहुंच गई. यह 19 दिसंबर के बाद का सबसे निचला स्तर है. बाजार में बिकवाली सिर्फ बिटकॉइन तक सीमित नहीं रही. ईथर, डॉजकॉइन, कार्डानो और सोलाना जैसी दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 6 प्रतिशत या उससे ज्यादा टूट गईं.

क्रिप्टो बाजार इस समय शेयर बाजार की चाल को फॉलो कर रहा है. खासतौर पर टेक शेयरों में गिरावट का असर साफ दिख रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी कंपनियों में भारी निवेश जारी है. लेकिन यह खर्च कितना टिकाऊ रहेगा. इसे लेकर निवेशकों के मन में सवाल बने हुए हैं. इसी वजह से जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाई जा रही है.

क्या सोने की कीमतों में बढ़ोतरी है वजह?

सोना फिलहाल करीब 5,168 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. इसमें करीब 136 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. यानी लगभग 2.58 प्रतिशत की तेजी. ग्राफ में देखा जा सकता है कि दिन की शुरुआत में कीमत ऊंचे स्तर पर थी. फिर अचानक तेज गिरावट आई.

यह भी पढ़ें: मुनाफा घटा फिर भी ये दिग्‍गज सिगरेट कंपनी बांटेगी ₹6.5 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, जानें कब और किसे मिलेगा फायदा

Latest Stories

रिकॉर्ड हाई से 44000 रुपये टूटी चांदी! मेटल स्टॉक्स धड़ाम, Hindustan Copper, NALCO, Vedanta दबाव में

बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे, मेटल शेयरों में भयंकर बिकवाली

FII और म्‍यूचुअल फंड्स की आंखों का तारा बने ये 3 डिफेंस स्‍टॉक्‍स, 19.81% से 24.80% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दिखा ग्रोथ का दम

80 गुना वॉल्यूम उछाल, 200 रुपये से नीचे भाव, मार्केट सेंटीमेंट में चमके ये दो शेयर, केडिया-कचोलिया का है रोल, जान लें हकीकत

₹9 से 100 पार निकला शेयर, ऑर्डरबुक मचा रहा तहलका! 2026 के शुरु में मिली कंपनी को बड़ी सफलता

36% डिस्‍काउंट पर मिल रहा ये फार्मा स्‍टॉक, आशीष कचोलिया का है दांव, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज