Bitcoin ने बनाया रिकॉर्ड! पहली बार पार किया 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा, जानें और कहां तक जाएगा भाव
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इतिहास रचते हुए Bitcoin 1 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. 10 जुलाई को यह 1,18,000 डॉलर तक पहुंच गया और अब इसका टारगेट 1,20,000 डॉलर यानी करीब 1.03 करोड़ रुपये है. पिछले 24 घंटों में Bitcoin में 6.2 फीसदी की तेजी आई है और 81 बिलियन डॉलर से ज्यादा का ट्रेड हुआ है.
Bitcoin Price Crosses 1 Crore Mark: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एक बार फिर धमाका हुआ है. दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी Bitcoin ने इतिहास रचते हुए एक नया ऑल-टाइम हाई बनाया है. गुरुवार, 10 जुलाई को रिकॉर्ड तोड़ते हुए बिटकॉइन 1,18,000 डॉलर के पार पहुंच गया और अब इसकी नजर 1,20,000 डॉलर यानी तकरीबन 1.03 करोड़ के लेवल पर टिकी हुई है. CoinGecko के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में Bitcoin में 6.2 फीसदी की जोरदार तेजी आई है. इस दौरान 81 बिलियन डॉलर से ज्यादा का बिटकॉइन ट्रेड हुआ, जो जनवरी के बाद सबसे बड़ा वॉल्यूम है.
क्या है मौजूदा बिटकॉइन का भाव?
इससे पहले इतना बड़ा वॉल्यूम तब देखा गया था जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह हुआ था और फरवरी में जब बिटकॉइन 84,000 डॉलर तक गिर गया था. खबर लिखे जाने वक्त तक (05:40 PM), Binance पर बिटकॉइन की कीमत 5.91 फीसदी की बढ़त के साथ 117,689.26 डॉलर यानी 1.01 करोड़ रुपये है.
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने दिखाई दिलचस्पी
डीक्रिप्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में Binance के साउथ एशिया ऑपरेशंस हेड कुशल मनुपाटी के हवाले से लिखा है कि इस रैली में सिर्फ रिटेल ट्रेडर्स नहीं बल्कि बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, “Bitcoin का 1,18,000 डॉलर तक पहुंचना और 1,20,000 डॉलर के करीब जाना वर्चुअल डिजिटल एसेट इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर है. संस्थान अब बड़े पैमाने पर इस स्पेस में एंट्री कर रहे हैं, जो न केवल लिक्विडिटी ला रहे हैं, बल्कि लॉन्ग टर्म क्रेडिबिलिटी भी दे रहे हैं.”
मार्केट में मजबूत संकेत
अमेरिका में टैरिफ को लेकर बार-बार आ रही धमकियों और स्थगनों के बावजूद बिजनेस सेंटीमेंट पर कोई असर नहीं पड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि केवल Bitcoin ही नहीं, बल्कि Copper Futures में भी जोरदार उछाल आया है. पिछले 5 दिनों में कॉपर की कीमतों में 8.42 फीसदी की बढ़त हुई है. कॉपर को अक्सर “Doctor Copper” कहा जाता है क्योंकि यह ग्लोबल इकोनॉमी के स्वास्थ्य का संकेतक माना जाता है. CryptoQuant के मुताबिक, पिछले अक्टूबर से ही बिटकॉइन का एक्सचेंज फ्लो लगातार घट रहा है. यह अब 2.39 मिलियन डॉलर पर आ गया है, जो पिछले तीन साल का सबसे निचला आंकड़ा है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 4339% रिटर्न देने वाली इस कंपनी का बड़ा दांव! 60 करोड़ में Calculus Logistech में खरीदी 51% हिस्सेदारी