5 साल में 4339% रिटर्न देने वाली इस कंपनी का बड़ा दांव! 60 करोड़ में Calculus Logistech में खरीदी 51% हिस्सेदारी
Lloyds Enterprises की सब्सिडियरी Lloyds Realty Developers ने Calculus Logistech Pvt Ltd में 51 फीसदी हिस्सेदारी 60 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए समझौता किया है. कंपनी नवी मुंबई के तलोजा में 99 एकड़ में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग पार्क बनाएगी. यह प्रोजेक्ट अगले 3-4 साल में 1,250 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू ला सकता है.

Lloyds Enterprises Ltd Stake in Calculus Logistech: Lloyds Enterprises Limited (LEL) ने वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Lloyds Realty Developers Limited (LRDL) के जरिये बाजार में एंट्री की है. LRDL ने Calculus Logistech Pvt Ltd (CLPL) और इसके मौजूदा शेयरधारकों के साथ एक नॉन-बाइंडिंग समझौते (MoU) पर सिग्नेचर किए हैं. इस डील के तहत LRDL, CLPL में 60 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.
99 एकड़ में बनेगा लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग पार्क
इस पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य नवी मुंबई के तलोजा में करीब 99 एकड़ जमीन पर एक लार्ज-स्केल लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग पार्क बनाना है. इसके अलावा लगभग 32 एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण भी प्रस्तावित है. LRDL, CLPL को 242 करोड़ रुपये तक का स्ट्रक्चर्ड सिक्योर्ड डेट भी प्रदान करेगी, जिससे जमीन का एग्रीगेशन और सभी जरूरी नियामक मंजूरी हासिल की जा सके. तलोजा का स्थान रणनीतिक रूप से काफी अहम है, जो सेंट्रल मुंबई से केवल 40 किमी की दूरी पर है और इंडस्ट्रियल और डेटा सेंटर इस्तेमाल के लिए काफी संभावनाओं वाला क्षेत्र है.
1,250 करोड़ रुपये से ज्यादा का संभावित रेवेन्यू
इस प्रोजेक्ट से अगले 3-4 सालों में 1,250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कुल रेवेन्यू आने की उम्मीद है. जमीन का एग्रीगेशन 9 महीने के भीतर पूरा होने की संभावना है, जबकि विकसित भूखंडों की बिक्री या पट्टे पर देना 24 महीने के भीतर शुरू हो सकता है. Lloyds Enterprises Limited (BSE पर लिस्टेड), Lloyds Group का हिस्सा है और इसका कारोबार स्टील, मेटल, इंजीनियरिंग, लग्जरी ग्रूमिंग और रियल एस्टेट जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में फैला हुआ है.
क्या है शेयर और रिटर्न का हाल?
शुक्रवार, 11 जुलाई को कंपनी के शेयर लाल रंग में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर का भाव 2.53 फीसदी की गिरावट के साथ 90.65 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर का भाव तकरीबन 27 फीसदी तक चढ़ चुका है. यानी इस दौरान निवेशकों को 19.20 रुपये का मुनाफा हुआ. वहीं साल भर के दौरान शेयर का भाव 123.77 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 156 फीसदी CAGR के साथ जबरदस्त मुनाफा कमाया है. इसके शेयर ने 5 साल में 4,339 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ऑल टाइम लो पर पहुंचे OLA के शेयर, एक साल में 48 फीसदी टूटे; 14 जुलाई को आएगा Q1 का रिजल्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये दो दिग्गज PSU स्टॉक्स, फंडामेंटल हैं मजबूत; निवेश से पहले जानें पूरी कुंडली

इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
