शानदार नतीजों के बाद एक्सिस बैंक पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, जानें कहां तक जा सकते हैं भाव

बैंक निफ्टी अभी टेक्निकल तौर पर बुलिश नजर आ रहा है. इस समय बैंकिंग के शेयरों पर सभी की निगाह है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस ने भी एक्सिस बैंक पर भरोसा जताया है. आइए आपको बताते हैं ब्रोकरेज ने एक्सिस बैंक पर क्या कहा है?

स्टूडेंट पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है और यह एज्युकेशन लोन से अधिक लचीला होता है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

एक्सिस बैंक के नतीजों के बाद इस शेयर में जोरदार तेजी देखी गई थी. बैंक निफ्टी भी टेक्निकल तौर पर बुलिश नजर आ रहा है. बीते दिन भी बैकिंग शेयरों के बदौलत ही निफ्टी हरे निशान में बंद होता नजर आया था. इस समय बैंकिंग के शेयरों पर सभी की निगाह है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस ने भी एक्सिस बैंक पर भरोसा जताया है. साथ ही टारगेट प्राइस का भी जिक्र किया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ब्रोकरेज ने क्या टारगेट प्राइस दिया?

मशहूर ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक के पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहा है. इस शेयर पर ब्रोकरेज ने 1,350 रुपये का टारगेट बताया है. जो मौजूदा भाव के 13 फीसदी का अपमूव है.

किस भाव पर Axis Bank कारोबार कर रहा ?

एक्सिस बैंक फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) NSE पर 1,196 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही थी. शेयर पिछले एक महीने में 4 फीसदी से ज्यादा टूटा है. वहीं 5 साल में इसने 66 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो 951.40 रुपये का लो और 1,186.55 का हाई लगाया था.

क्या कहता है शेयर का चार्ट?

अगर इसका चार्ट देखें तो पिछले कुछ दिनों से इसमें निगेटिव पैटर्न देखा जा रहा था. बीते दिनों में शेयर ने अपने 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन के मूविंग एवरेज ( EMA ) के नीचे कारोबार कर रहा था. लेकिन इसके साथ एक बड़ी बात रही कि इसने 200 दिन के दिन मूविंग एवरेज के नीचे निकलने की कोशिश की वैसे ही इसके अच्छे नतीजे आ गए जहां से शेयर बाउंसबैक कर रहा है. जो इसके लिए एक पॉजिटिव संकेत है. इस शेयर का एक मजबूत सपोर्ट जोन 1,125 रुपये से 1,139 रुपये के बीच का है. जिस पर निवेशकों को निगाह रखनी की जरुरत है. वहीं इस शेयर में 1,193 रुपये का मजबूत रेजिस्टेंस नजर आता है. इस लेवल को तोड़ने के बाद इसमें अच्छी तेजी नजर आ सकती है. इसका RSI फिलहाल खरीदारी के संकेत दे रहा है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

मुनाफा, रेवेन्यू और नेट इनकम में 30% से ज्यादा की बढ़त, इस PSU स्टॉक ने 3 साल में दिया 173% रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं?

BEL समेत इन 3 ड्रोन बनाने वाली कंपनियों पर रखें नजर, 1175% रिटर्न, कर्ज जीरो, ड्रोन शक्ति मिशन से मिलेगी जान

Premier Energies समेत ये 4 स्‍टॉक्‍स 52 वीक लो पर कर रहें ट्रेड, फंडामेंटल मजबूत फिर भी लुढ़के, क्‍या दांव का है मौका

5 दिन में निवेशकों ने गंवाए ₹13 लाख करोड़, रेखा झुनझुनवाला पर नहीं पड़ा कोई असर; हर दिन कमाएं इतने करोड़

FMCG Stocks: 38% तक सस्ते मिल रहे ये शेयर, कर्ज लगभग जीरो, फॉर्च्यून बनाने वाली कंपनी भी लिस्ट में शामिल

ग्लोबल टेंशन सिर्फ खतरा नहीं… भारत के हथियार बने दुनिया की जरूरत, ये 3 डिफेंस स्टॉक्स बन सकते हैं अगले सितारे