Bajaj-Hitachi समेत इन 4 लॉर्ज कैप स्टॉक्स का OPG बेमिसाल, 121.99% की बढ़ोतरी; फंडामेंटल भी दमदार
पिछले कुछ महिनों में शेयर बाजार में काफी हलचल रही. चार बड़ी कंपनियां जिनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट Q1 FY26 में 526 फीसदी तक बढ़ा है उस पर एक नजर डालते है. ये कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं और इन्होंने शानदार वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है. इनके बेहतर डिमांड और मजबूत रणनीतियों ने इन्हें निवेशकों की पसंद बनाया है. नीचे चार ऐसी कंपनियों की जानकारी दी गई है.

Best 4 Stocks to keep on radar: पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में काफी हलचल रही. किसी का फंडामेंटल्स सर चढ़ कर बोल रहा था, तो कोई स्ट्रगल करता दिखा. किसी ने गिरते बाजार में बंपर रिटर्न दिया तो किसी ने ग्लोबल टेंशन के बीच दम तोड़ते दिखें. इसी कड़ी में आइए चार बड़ी कंपनियां जिनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट Q1 FY26 में 526 फीसदी तक बढ़ा है उस पर एक नजर डालते है. ये कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं और इन्होंने शानदार वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है. इनके बेहतर डिमांड और मजबूत रणनीतियों ने इन्हें निवेशकों की पसंद बनाया है. नीचे चार ऐसी कंपनियों की जानकारी दी गई है जिनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट Q1 FY26 में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
BSE लिमिटेड (BSE Ltd)
BSE साल 1875 में शुरू किया गया था. यह एशिया का सबसे पुराना और दुनिया का सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज में से एक है. यह साल 2017 में भारत का पहला लिस्टेड एक्सचेंज बना. BSE शेयर, करेंसी, डेट, डेरिवेटिव्स और म्यूचुअल फंड में ट्रेडिंग की सुविधा देता है. यह SME के लिए प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड के लिए BSE Star MF और निजी डेट के लिए BSE Bond प्लेटफॉर्म भी चलाता है.
इस कंपनी का मार्केट वैल्यू 90,148.18 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 2,214 रुपये है. इसका P/E रेशियो 56.8 है, जो इंडस्ट्री के 56.7 के बराबर है. ROCE 46.6 फीसदी और ROE 36 फीसदी है. Q1 FY26 में BSE की इनकम 958.4 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल के 602 करोड़ रुपये से 59.23 फीसदी ज्यादा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 282 करोड़ रुपये से बढ़कर 626 करोड़ रुपये हो गया, यानी 121.99 फीसदी की बढ़ोतरी.
हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Hitachi Energy India Ltd)
हिताची एनर्जी बिजली और पावर ग्रिड टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर है. यह बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने और पर्यावरण के लिए सस्टेनेबल समाधान देने में मदद करती है. साल 2019 में हिताची और ABB के पावर ग्रिड्स के जॉइंट वेंचर के रूप में शुरू हुई यह कंपनी पावर सेक्टर में इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज देती है.
इसका मार्केट वैल्यू 88,030.42 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 19,755 रुपये है. इसका P/E रेशियो 173 है, जो इंडस्ट्री के 46.3 से ज्यादा है. ROCE 19.4 फीसदी और ROE 13.8 फीसदी है. Q1 FY26 में कंपनी की इनकम 1,479 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल के 1,327 करोड़ रुपये से 11.45 फीसदी ज्यादा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 155 करोड़ रुपये हो गया, यानी 222.92 फीसदी की बढ़ोतरी.
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
ICICI बैंक (51% हिस्सेदारी) और प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन (22% हिस्सेदारी) द्वारा शुरू की गई यह कंपनी लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स देती है. इसके प्रोडक्ट्स एजेंट्स, बैंकों, ब्रोकर्स और कंपनी की वेबसाइट के जरिए बिकते हैं. इसका मार्केट वैल्यू 89,734.65 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 620.35 रुपये है. इसका P/E रेशियो 71.1 है, जो इंडस्ट्री के 73.2 से थोड़ा कम है. ROE 10.3 फीसदी, ROCE 11.8 फीसदी और डेट टू इक्विटी रेशियो 0.21 है. Q1 FY26 में इनकम 25,401 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 25,396 करोड़ रुपये से 0.02 फीसदी ज्यादा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 213 करोड़ रुपये हो गया, यानी 526.47 फीसदी की बढ़ोतरी.
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Bajaj Holdings & Investment Ltd)
बजाज होल्डिंग्स एक NBFC है. यह मुख्य रूप से होल्डिंग और इन्वेस्टमेंट कंपनी के रूप में काम करती है. यह ग्रुप कंपनियों में निवेश से डिविडेंड के जरिए कमाती है. इसका मार्केट वैल्यू 1,45,004.31 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 13,038 रुपये है. इसका P/E रेशियो 20.8 है, जो इंडस्ट्री के 21.7 से कम है. ROE 11 फीसदी और ROCE 9.82 फीसदी है, जो इसकी वित्तीय स्थिति को दिखाता है. Q1 FY26 में इनकम 325 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 134 करोड़ रुपये से 142.54 फीसदी ज्यादा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 284 करोड़ रुपये हो गया, यानी 289 फीसदी की बढ़ोतरी.
डेटा सोर्स: BSE, Equitymaster, Groww
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5751% के उछाल वाले शेयर पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने लिया है बड़ा फैसला, जानें- कितनी है स्टॉक की कीमत

5 साल में 6547% का रिटर्न, अरबों का ऑर्डर बुक, ये 4 सोलर स्टॉक मिल रहे हैं बेहद सस्ते में; जानें डिटेल्स

इस कंपनी को रेलवे से मिला ‘कवच’ का ऑर्डर, शेयर बना एक्सप्रेस; आप भी रखिए नजर
