इस बिजली कंपनी के शेयरों पर कहर! 26% टूटा स्टॉक, CERC के किस फैसले से मंडराया बिजनेस मॉडल पर खतरा

बिजली बाजार से जुड़ी एक बड़ी कंपनी आज निवेशकों की चिंता का कारण बन गई. एक सरकारी आदेश के बाद इसके शेयर में जबरदस्त गिरावट देखी गई. क्या यह सिर्फ एक तात्कालिक झटका है या इसके पीछे कुछ बड़ा खतरा छिपा है? पूरी कहानी में जानिए आगे क्या हो सकता है.

एक झटके में 26% टूट गया स्टॉक! Image Credit: FreePik

IEX Share drop: देश की सबसे बड़ी पावर ट्रेडिंग कंपनी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) को गुरुवार को जोरदार झटका लगा, जब इसके शेयरों में 26 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज की गई. गिरावट की बड़ी वजह बना बिजली नियामक CERC का ताजा आदेश, जिसमें बाजार कपलिंग लागू करने का ऐलान किया गया है. कंपनी के शेयर बाजार में 169 रुपये पर खुले लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ा शेयर उसी स्पीड से टूटने लगा. सुबह 11.25 बजे तक कंपनी के शेयर गिर कर 139 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. ये एक महीने में कंपनी की सबसे बड़ी गिरावट है.

CERC का फैसला, खत्म होगी दाम तय करने की ताकत?

बिजली विनियामक आयोग (CERC) ने बुधवार देर रात एक आदेश जारी कर कहा कि जनवरी 2026 से ‘डे-अहेड मार्केट’ (DAM) में बाजार कपलिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी. यानी अब अलग-अलग एक्सचेंजों पर बिजली की कीमतें अलग-अलग तय नहीं होंगी, बल्कि एक ही प्लेटफॉर्म के जरिए एक समान कीमत तय होगी.

CERC का कहना है कि इस नए फैसले से बिजली की कीमतें ठीक तरह से तय हो पाएंगी, ट्रांसमिशन सिस्टम का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा और पूरे सिस्टम की कामकाज की क्षमता बढ़ेगी. हालांकि, ‘रीयल टाइम मार्केट’ (RTM) कब से शुरू होगा, इसकी कोई तारीख अभी तय नहीं की गई है.

IEX के लिए क्यों है यह बुरी खबर?

IEX फिलहाल देश के डे-अहेड और रीयल टाइम बाजार में लगभग 90 फीसदी हिस्सेदारी रखता है. FY24 में कंपनी ने 73 बिलियन यूनिट से ज्यादा बिजली की ट्रेडिंग की, और RTM में 19 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखी गई. ऐसे में एक समान मूल्य निर्धारण लागू होने से कंपनी की ताकत और मुनाफा दोनों को झटका लग सकता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से IEX की ‘मोनोपॉली जैसी स्थिति’ खत्म हो सकती है, और उसे ट्रांजैक्शन चार्ज घटाकर ही कंपटीशन में उतरना पड़ेगा. ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने IEX के शेयर का टारगेट प्राइस 160 रुपये से घटाकर 122 रुपये कर दिया है. उनका मानना है कि मार्केट शेयर में गिरावट और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से IEX की कमाई पर असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: सैयारा देखने के लिए कितना GST दे रहे हैं आप, तन्वी की तरह टैक्स फ्री हुई, तो 200-500 के टिकट होंगे इतने सस्ते

Q1 नतीजों से पहले दबाव

इस फैसले के ठीक पहले IEX आज अपने अप्रैल-जून तिमाही नतीजे घोषित करने वाली है, लेकिन निवेशकों की चिंता पहले ही बढ़ चुकी है. बाजार फिलहाल कंपनी के भविष्य को लेकर आशंकित नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा Nifty 50! ये 6 बड़े फैक्टर दे सकते हैं बाजार को रफ्तार; जानें डिटेल में

इन्फ्रा सेक्टर की इन कंपनियों में जबरदस्त तेजी, पिछले तीन वर्षों में दिया 700 फीसदी तक रिटर्न; जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

1088% तक का रिटर्न! प्रमोटर्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी, Adani Green सहित इन 5 स्टॉक्स में दिखा पॉजिटिव रुख; रखें रडार पर

रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, बढ़कर 5.3% हुआ स्टेक; Q2 में दिखी थी दमदार ग्रोथ

इन 5 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 12 महीने में दिया 1573% तक रिटर्न; ₹1 लाख बने ₹16.85 लाख

Market Outlook 27 Oct: ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन की जंग में फंसा निफ्टी, 25500–26300 बना अखाड़ा; क्या हो F&O में रणनीति?