सैयारा देखने के लिए कितना GST दे रहे हैं आप, तन्वी की तरह टैक्स फ्री हुई, तो 200-500 के टिकट होंगे इतने सस्ते
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. वहीं तन्वी द ग्रेट को मध्य प्रदेश और दिल्ली में टैक्स फ्री घोषित किया गया है. इससे इन राज्यों में टिकट की कीमत कम हो गई है. उदाहरण के लिए, 500 रुपये की टिकट पर दर्शकों को 45 रुपये की बचत हो सकती है.

Saiyaara Movie Ticket Price And Tax: बहुत दिनों बाद बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर गरमाहट देखने को मिली है. मोहित सूरी की सैयारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिया है. इस फिल्म को जेन जी के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, जिसकी वजह से इसकी टिकटों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है. इसी तरह एक और मूवी तन्वी द ग्रेट को भी दर्शकों के बीच पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को मध्य प्रदेश और दिल्ली की सरकार ने टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है. इस फैसले से इस मूवी के टिकट इन प्रदेशों में सस्ते हो जाएंगे. इस फैसले के बाद कई लोगों का सवाल है कि अगर सैयारा की भी टिकट टैक्स फ्री हो जाए तो कितनी सस्ती हो जाएगी.
कितने हैं टिकट के दाम
देश में टिकट के दाम एक समान नहीं हैं. यह सिनेमा हॉल और आपने किस कैटेगरी में बुक किया है, इस पर तय होता है. बात अगर टैक्स की की जाए तो 2017 से पहले हर राज्य अलग-अलग एंटरटेनमेंट टैक्स वसूलते थे. लेकिन 2017 से अब पूरे देश में एक समान जीएसटी लगता है, जिसमें 100 रुपये से कम कीमत पर 12 फीसदी जीएसटी और इससे ज्यादा पर 18 फीसदी टैक्स लगता है.
कितनी सस्ती होगी टिकट
मध्य प्रदेश और दिल्ली में तन्वी द ग्रेट मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे इन प्रदेशों में टिकट थोड़ी सस्ती हो जाएगी. टिकट कितनी सस्ती होगी, यह इस पर निर्भर करेगा कि आपने कौन सी टिकट ली है. इसको एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए कि आपने 100 रुपये की टिकट ली, तो इस पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, जिसमें 6 फीसदी राज्य का और 6 फीसदी केंद्र का हिस्सा होता है. इस हिसाब से यह टिकट ग्राहकों को 112 रुपये की पड़ेगी. अगर राज्य सरकार टैक्स फ्री का ऐलान करती है, तो इस कीमत में उसका 6 फीसदी टैक्स माफ हो जाएगा लेकिन केंद्र सरकार का 6 फीसदी टैक्स लागू रहेगा. इस हिसाब से यह टिकट ग्राहकों को 106 रुपये में पड़ेगी. इसका मतलब हुआ कि ग्राहकों को यह 6 रुपये सस्ती पड़ेगी.
टिकट की मूल कीमत | पहले की कुल कीमत (GST सहित) | टैक्स फ्री के बाद कीमत | बचत |
---|---|---|---|
₹100 | ₹112 (12% GST) | ₹106 | ₹6 |
₹200 | ₹236 (18% GST) | ₹218 | ₹18 |
₹500 | ₹590 (18% GST) | ₹545 | ₹45 |
200 की टिकट पर कितना सस्ता होगा टिकट
अगर आपने 200 रुपये की टिकट खरीदी है, तो उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू होता है, जिसमें 9 प्रतिशत राज्य सरकार और 9 प्रतिशत केंद्र सरकार का हिस्सा होता है. इस हिसाब से टिकट की कुल कीमत 236 रुपये हो जाती है. अब अगर राज्य सरकार फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दे, तो उसका 9 प्रतिशत टैक्स माफ हो जाएगा, जबकि केंद्र सरकार का 9 प्रतिशत जीएसटी लागू रहेगा. ऐसे में यह टिकट ग्राहकों को 218 रुपये में पड़ेगी, यानी उन्हें 18 रुपये की बचत होगी.
ये भी पढ़ें- ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से बदलेगा ग्लोबल ट्रेड, 10 फीसदी चार्ज अब न्यू नॉर्मल; जानें क्यों अधर में भारत-US ट्रेड डील
500 की टिकट पर कितना सस्ता होगा टिकट
अगर आपने 500 रुपये की टिकट खरीदी है, तो उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू होता है, जिसमें 9 प्रतिशत राज्य सरकार और 9 प्रतिशत केंद्र सरकार का हिस्सा होता है. इस हिसाब से टिकट की कुल कीमत 590 रुपये हो जाती है. अब अगर राज्य सरकार फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दे, तो उसका 9 प्रतिशत टैक्स माफ हो जाएगा, जबकि केंद्र का 9 प्रतिशत जीएसटी जारी रहेगा. ऐसे में यह टिकट आपको 545 रुपये में पड़ेगी, यानी आपको 45 रुपये की बचत होगी.
Latest Stories

Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत रही स्थित; जानें क्या है नया भाव

गंदी बात के सफेदपोश, एक झटके में बर्बाद! छोटे शहरों और टियर-2 टैलेंट से खड़ा हुआ था 4000 करोड़ का बोल्ड बाजार

BEL को इंडियन आर्मी से मिला ₹1640 करोड़ का ऑर्डर, एडवांस रडार बनाएगी कंपनी; सोमवार को दिखेगा असर!
