Closing Bell: निफ्टी 24,800 से नीचे, सेंसेक्स 83 अंक गिरकर बंद, ऑटो शेयर चमके

Closing Bell: सीमित दायरे में कारोबार करने वाले सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स 19 जून को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.लगभग 928 शेयरों में तेजी आई, 2907 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ.

शेयर मार्केट अपडेट्स. Image Credit: Tv9

Closing Bell: भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार को कुछ खास हलचल देखने को नहीं मिली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सतर्क संकेतों और मध्य पूर्व में चल रहे जियो-पॉलिटिकल टेंशन ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया. सीमित दायरे में कारोबार करने वाले सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स 19 जून को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट को भारी नुकसान हुआ.

सेंसेक्स 82.79 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 81,361.87 पर बंद हुआ और निफ्टी 18.80 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,793.25 पर क्लोज हुआ. लगभग 928 शेयरों में तेजी आई, 2907 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स शेयर

टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर, एमएंडएम, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स निफ्टी पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे. जबकि अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया और अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ऑटो को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्स आईटी, मीडिया, मेटल, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और पीएसयू गिरावट के साथ बंद हुए.

ब्लू-चिप शेयरों में बहुत कम हलचल देखी गई, मिड और स्मॉल-कैप शेयरों को पूरे दिन भारी बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके हाई वैल्यूएशन ने मौजूदा बाजार चुनौतियों के बीच निवेशकों की चिंताएं बढ़ा दीं.

सेक्टोरल इंडेक्स

पब्लिक सेक्चर के बैंकों-विशेष रूप से मिड- और स्मॉल-कैप काउंटरों में आज के कारोबारी सत्र में भारी बिकवाली देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2% की गिरावट आई, जिससे यह दिन का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेक्टर बन गया. मीडिया स्टॉक, जो हाल के सत्रों में लचीले बने रहे थे, लेकिन वो भी दबाव में आ गए. निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.78% की गिरावट आई.

रियल एस्टेट स्टॉक में गिरावट जारी रही, जिससे निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.55% नीचे चला गया, जबकि मेटल स्टॉक भी कमजोर रहे, जिससे निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.21% नीचे चला गया. यूएस फेडरल रिजर्व की तीखी टिप्पणियों ने आईटी स्टॉक पर भी असर डाला, जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.96% की गिरावट आई. निफ्टी ऑटो एकमात्र सेक्टरोल गेन वाला शेयर रहा, जो व्यापक रुझान को धता बताते हुए 0.50% की बढ़त के साथ सत्र का अंत करने में सफल रहा.

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली