बोनस के ऐलान से पहले राकेट बने इस रेलवे कंपनी के शेयर, बनाया नया रिकॉर्ड; रविवार को होगा फैसला
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड (CCSL) का शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के उच्च स्तर 2466.95 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बोर्ड 7 सितंबर 2025 को बोनस शेयर पर फैसला कर सकता है. कॉनकॉर्ड ने भारत का पहला स्वदेशी जीरो एमिशन प्रोपल्शन सिस्टम विकसित किया है, जो डीजल लोकोमोटिव को बैटरी से चलने योग्य बनाता है.
Concord Control Systems: शुक्रवार को कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली. यह तेजी कंपनी के बोनस शेयर जारी करने की खबर के बाद आई. दरअसल, कंपनी ने ऐलान किया है कि 7 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस का फैसला किया जाएगा. इस खबर के बाद निवेशकों ने इसके शेयरों की जमकर खरीदारी की, जिससे शेयर 8.53 फीसदी उछलकर 52 हफ्तों के नए हाई 2466 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाद में इसमें हल्की गिरावट आई और यह 2438 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1536 करोड़ रुपये है और इसका पीई रेशियो 13.78 है.
कैसा है कंपनी का वित्त प्रदर्शन
कंपनी के वित्तीय आंकड़े दिखाते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में इसका प्रदर्शन लगातार मजबूत हुआ है. FY 2025 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 90 फीसदी रही और यह 1,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ग्रॉस प्रॉफिट दोगुना होकर 557 करोड़ रुपये रहा जबकि नेट इनकम 226.55 करोड़ रुपये रही, जो 77 फीसदी की बढ़ोतरी है. ऑपरेटिंग मार्जिन 22.50 फीसदी और प्रॉफिट मार्जिन 18.20 फीसदी दर्ज किया गया. EPS भी 37.13 रुपये तक पहुंच गया है, जो निवेशकों के लिए मजबूती का संकेत है.
विवरण | जानकारी |
---|---|
कंपनी का नाम | कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड |
तेजी का कारण | बोनस शेयर जारी करने की खबर |
बोर्ड मीटिंग तिथि | 7 सितंबर |
शुक्रवार की तेजी | 8.53 फीसदी |
52 हफ्ते का हाई | ₹2466 |
क्लोजिंग प्राइस | ₹2438 |
मार्केट कैप | ₹1536 करोड़ |
पीई रेशियो | 13.78 |
बड़े निवेशकों का भरोसा
कॉनकॉर्ड के शेयर में मशहूर निवेशकों की मजबूत हिस्सेदारी है. मुकुल महावीर अग्रवाल के पास 2.40 लाख शेयर यानी 3.81 फीसदी हिस्सेदारी है. आशीष कचोलिया के पास 1.21 फीसदी और आसा मुकुल अग्रवाल के पास 1.52 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले 2 साल में इस शेयर ने 370 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि 52 हफ्तों में यह 154 फीसदी उछल चुका है.
ये भी पढ़ें- इन 7 इंफ्रा स्टॉक्स के पास 612800 करोड़ रुपये तक की ऑर्डर बुक, फंडामेंटल मजबूत; एक ने तो 1258% तक का दिया रिटर्न
कंपनी की मजबूती और कारोबार
2011 में स्थापित कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स भारतीय रेलवे के लिए इलेक्ट्रिकल मशीनरी का प्रमुख सप्लायर है. यह आईएसओ 9001 प्रमाणित कंपनी है और इसके पास आरडीएसओ की मंजूरी भी है. कंपनी बैटरी चार्जर, कंट्रोल पैनल, टेस्टिंग मशीन, इमरजेंसी लाइटिंग और पंखों का निर्माण करती है. इसके लखनऊ, बेंगलुरु और हैदराबाद में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.