कचोलिया और अग्रवाल ने इस स्टॉक में लगा रखा है दांव, रेलवे ऑर्डर के बाद लगा अपर सर्किट; 3400% दिया रिटर्न

इस कंपनी के शेयर सोमवार को 5 फीसदी अपर सर्किट पर पहुंच गए. भारतीय रेलवे से 139.32 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद स्मॉल कैप स्टॉक में जोरदार खरीदारी दिखी. मजबूत ऑर्डर बुक, शानदार वित्तीय नतीजे और कचोलिया-अग्रवाल जैसे दिग्गज निवेशकों की मौजूदगी ने शेयर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

रेलवे स्टॉक Image Credit: @Canva/Money9live

Concord Control System Share Surges: शेयर बाजार में सोमवार, 22 दिसंबर को एक स्मॉल कैप कंपनी ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इलेक्ट्रिकल मशीनरी और रेलवे से जुड़े एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बनाने वाली Concord Control Systems Ltd के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. कंपनी के शेयर 2,296 रुपये के पिछले बंद भाव से उछलकर 2,411.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए. करीब 2,324 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह भारतीय रेलवे से मिला एक बड़ा ऑर्डर रहा.

कंपनी ने क्या बताया?

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसकी 100 फीसदी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Advanced Rail Controls Private Limited को भारतीय रेलवे से 139.32 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह कॉन्ट्रैक्ट लोको वायरलेस कंट्रोल सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग से जुड़ा हुआ है. यह एक घरेलू ऑर्डर है, जिसे कंपनी 18 महीनों की अवधि में पूरा करेगी. इस डील से रेलवे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कॉनकॉर्ड की स्थिति और मजबूत हुई है, साथ ही कंपनी की तकनीकी क्षमता और भरोसे को भी बड़ा बल मिला है.

फोटो क्रेडिट- @BSE

कितना हो गया ऑर्डर बुक?

इस बड़े ऑर्डर के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सितंबर 2025 तक Concord Control Systems का कुल ऑर्डर बुक 313 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो कि FY25 के 212 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 47 फीसदी ज्यादा है. मजबूत ऑर्डर बुक यह संकेत देती है कि आने वाले समय में कंपनी की इनकम और मुनाफे में निरंतरता बनी रह सकती है.

बड़े निवेशकों ने लगा रखा है दांव!

इस स्टॉक की एक और खास बात यह है कि इसमें शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक भी निवेशित हैं. Ace Investor मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी की 3.96 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि आशीष कचोलिया ने इसमें 1.21 फीसदी की हिस्सेदारी ले रखी है. Q2FY26 तक इन दोनों दिग्गज निवेशकों की मौजूदगी ने रिटेल निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है, जिसकी झलक शेयर में आई तेजी में भी दिखी.

कंपनी का बिजनेस?

बिजनेस प्रोफाइल की बात करें तो Concord Control Systems Ltd की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी और इसका मुख्यालय लखनऊ में स्थित है. यह कंपनी भारत में एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और मिशन-क्रिटिकल इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस की लीडिंग निर्माता मानी जाती है, जो खासतौर पर देश की अगली पीढ़ी की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों को पूरा करती है.

शेयर का प्रदर्शन?

लॉन्ग टर्म नजरिए से देखें तो Concord Control Systems ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. कंपनी का तीन साल का प्रॉफिट CAGR 105  फीसदी रहा है. इसके अलावा कंपनी का ROCE 36.8 फीसदी और ROE 27 फीसदी है, जो यह दिखाता है कि कंपनी अपने कैपिटल का इस्तेमाल बेहद कुशलता से कर रही है. पिछले 1 साल में भी स्टॉक का भाव 114 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं, 3 साल की बात करें तो इस दौरान स्टॉक ने 1782 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में शेयर की कीमत में 3409 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

वित्तीय स्थिति कैसी है?

वित्तीय प्रदर्शन के मोर्चे पर भी कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. H1FY26 में कंपनी की आय 82 करोड़ रुपये रही, जो H1FY25 के 50 करोड़ रुपये के मुकाबले 64 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाती है. वहीं, H2FY25 के 75 करोड़ रुपये की तुलना में यह 9.3 फीसदी की तिमाही-दर-तिमाही बढ़त है. इससे साफ है कि कंपनी की ग्रोथ केवल ऑर्डर के दम पर नहीं, बल्कि मजबूत एग्जीक्यूशन की वजह से भी हो रही है. मुनाफे के स्तर पर भी कंपनी का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है.

H1FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये रहा, जो H1FY25 के 8 करोड़ रुपये के मुकाबले 100 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है. वहीं, H2FY25 के 14 करोड़ रुपये से यह 14 फीसदी की बढ़त दिखाता है. लगातार बढ़ता मुनाफा कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- रेलवे के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, RVNL और IRCTC जैसे में बंपर तेजी; 19% चढ़ा ये स्टॉक… जानें क्या है वजह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories