PM-KUSUM योजना में इस कंपनी को मिला अहम ऑर्डर, अमेरिका से अफ्रीका तक कारोबार, 52-वीक हाई से 38% नीचे है स्टॉक
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की एक तेजी से बढ़ती कंपनी को सरकारी योजना से जुड़ा नया प्रोजेक्ट मिला है. इस ऑर्डर को कंपनी के बढ़ते कारोबार और भविष्य की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. निवेशकों के लिए यह डेवलपमेंट अहम संकेत दे सकता है.
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी को सरकारी योजना के तहत मिला नया ऑर्डर निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. Saatvik Green Energy को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान यानी PM-KUSUM के तहत महाराष्ट्र में सोलर पंप सप्लाई का अहम प्रोजेक्ट मिला है. इस ऑर्डर के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों पर बाजार की पैनी नजर रहने वाली है, क्योंकि यह डील कंपनी के ऑर्डर बुक और भविष्य के कारोबार दोनों के लिए अहम मानी जा रही है.
महाराष्ट्र से मिला 13.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे महाराष्ट्र सरकार की बिजली वितरण कंपनी Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd. से 13.50 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग जिलों में किसानों के लिए 815 सोलर फोटोवोल्टाइक वॉटर पंपिंग सिस्टम लगाए जाएंगे. इन पंपों की क्षमता 3 हॉर्स पावर, 5 हॉर्स पावर और 7.5 हॉर्स पावर की होगी. कंपनी को इन पंपों की इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग दोनों की जिम्मेदारी दी गई है.
PM-KUSUM योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. इसका मकसद किसानों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत मार्च 2026 तक देश में करीब 34,800 मेगावाट सोलर क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में इस स्कीम से जुड़े ऑर्डर ग्रीन एनर्जी कंपनियों के लिए बड़े मौके लेकर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 7 साल पहले मिल चुकी थी IPO की मंजूरी, खेती से जुड़ी इस बड़ी कंपनी ने फिर दाखिल किया DRHP, ₹600 करोड़ का इश्यू
अमेरिका से अफ्रीका तक कारोबार
Saatvik Green Energy की मौजूदगी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. कंपनी यूटिलिटी, कमर्शियल, रूफटॉप और सोलर पंप सेगमेंट में काम करती है. इसके साथ ही इसकी सहायक कंपनी के जरिए अमेरिका, कनाडा और सेशेल्स में भी कारोबार है. कंपनी आगे चलकर अफ्रीका और साउथ एशिया में भी विस्तार की योजना बना रही है. यही वजह है कि निवेशक इस नए ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों पर खास नजर बनाए हुए हैं.
शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर सोमवार को 397 रुपये पर बंद हुए. बीते तीन महीनें में ये 14 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके हैं, नतीजतन, ये अपने 52 वीक हाई (567 रुपये) से करीब 38 फीसदी नीचे है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.