Market Outlook 23 Dec: निफ्टी में फिर लौट सकता है अपट्रेंड, 59533 से ऊपर जाने पर ऑल टाइम हाई की तरफ भाग सकता है बैंक निफ्टी
निफ्टी ने मजबूत ब्रेकआउट के संकेत दिए हैं और 26,000 के ऊपर टिके रहने पर अपट्रेंड जारी रह सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 26,300–26,500 अगला टारगेट है. ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक निफ्टी 59,533 के ऊपर मजबूती दिखाने पर ऑल-टाइम हाई की ओर बढ़ सकता है.
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली और निफ्टी 50 ने मजबूत ब्रेकआउट के साथ सत्र का अंत किया. ग्लोबल मार्केट्स से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच निफ्टी 206 अंकों की बढ़त के साथ 26,172 पर बंद हुआ. यह 5 दिसंबर के बाद का सबसे ऊंचा क्लोजिंग लेवल है. एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज के अनुसार, 23 दिसंबर को भी 26,000 के ऊपर टिके रहने पर तेजी जारी रहने की संभावना है, जबकि 26,300 के पार क्लोजिंग से 26,500 की ओर नया अपमूव मिल सकता है. वहीं, बैंक निफ्टी में अप साइड तेजी आ सकती है. आइये जानते हैं टेक्निकल ट्रेंड्स क्या इशारा कर रहे हैं.
ट्रेंड में बदलाव के संकेत
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी ने कंसोलिडेशन से तेज ब्रेकआउट दर्ज किया है. डेली चार्ट पर गैप-अप के साथ लंबी बुलिश कैंडल बनी है, जो 26,000 के आसपास बने अहम ट्रायंगल पैटर्न और रेजिस्टेंस को निर्णायक रूप से पार करने का संकेत देती है. यह मूवमेंट बाजार में अपसाइड ट्रेंड की स्पष्ट पुष्टि करता है. शेट्टी ने निकट अवधि में 26,300–26,400 के स्तर पर नजर रखने की सलाह दी है, जबकि 26,000 तत्काल सपोर्ट रहेगा.
25,700–25,800 पर बना सपोर्ट
Bajaj Broking Research का कहना है कि इंडेक्स ने हायर हाई और हायर लो के साथ मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है और हालिया गिरती ट्रेंडलाइन के ऊपर टिककर तीसरे सत्र में भी तेजी जारी रखी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, निफ्टी पिछले तीन हफ्तों की रेंज के ऊपरी सिरे 26,300 की ओर बढ़ सकता है. 26,300 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर अगला टारगेट 26,500 खुल सकता है. सपोर्ट के तौर पर 26,000 (सोमवार का गैप-अप एरिया) अहम है, जबकि शॉर्ट-टर्म सपोर्ट 25,700–25,800 पर बना हुआ है.
26,330 अगला रेजिस्टेंस लेवल्स
HDFC Securities के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह के मुताबिक, टेक्निकल रूप से, निफ्टी ने डेली चार्ट पर हायर-टॉप और हायर-बॉटम का बुलिश स्ट्रक्चर बनाया है और 26,058 के अहम रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर क्लोजिंग दी है. अब निफ्टी में तेजी आगे बढ़ते हुए 26,202 और 26,330 के अगले रेजिस्टेंस लेवल्स की ओर बढ़ सकती है. नीचे की ओर 26,000 का स्तर निकट अवधि में मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम करने की उम्मीद है.
बैंक निफ्टी
Bajaj Broking Research के अनुसार, बैंक निफ्टी ने भी हायर हाई–हायर लो के साथ छोटी बुलिश कैंडिल बनाकर अपट्रेंड की निरंतरता दिखाई है. पीएसयू बैंकों में मजबूती और प्राइवेट बैंकों की स्थिर भागीदारी से इंडेक्स 58,500–60,100 की रेंज में बेस बनाता दिख रहा है. 59,533 (पिछले हफ्ते का हाई) के ऊपर मजबूती आने पर 60,100 के ऑल-टाइम हाई की ओर रास्ता खुल सकता है. सपोर्ट 58,300–58,600 (50-डे EMA और हालिया ब्रेकआउट जोन) पर है.
नया बाई सिग्नल
Angle One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के अनुसार, इंट्राडे चार्ट्स पर निफ्टी ने 25,693 के लो को सफलतापूर्वक डिफेंड किया, वहां से हायर बॉटम बनाया और सोमवार को 26,050 के पिछले स्विंग हाई को पार कर गया. इससे हायर-टॉप, हायर-बॉटम स्ट्रक्चर की पुष्टि हुई, साथ ही ‘डबल बॉटम फॉर्मेशन’ भी पूरा हुआ. इन टेक्निकल संकेतों के बाद प्राइमरी अपट्रेंड फिर से ट्रैक पर लौटता दिख रहा है और हमें उम्मीद है कि कैलेंडर ईयर का अंत मजबूत नोट पर हो सकता है, जहां नए रिकॉर्ड भी बन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे में 26,300–26,350 का जोन तत्काल अपसाइड टारगेट के रूप में देखा जा रहा है. जैसे-जैसे मोमेंटम बना रहेगा, आगे और ऊंचे टारगेट भी सामने आ सकते हैं. नीचे की ओर, डबल बॉटम ब्रेकआउट के साथ बना बुलिश गैप 26,050–26,000 का क्षेत्र तुरंत सपोर्ट के रूप में काम करेगा और इस जोन की ओर किसी भी गिरावट पर खरीदारी की रुचि देखने को मिल सकती है. भोसले के मुताबिक, मोमेंटम इंडिकेटर्स भी इसी सकारात्मक नजरिए का समर्थन कर रहे हैं. RSI अपने 50 के मीन लेवल से उछलकर ऊपर आया है और इसने नया बाई सिग्नल दिया है. उन्होंने ऐसे में ट्रेडर्स को कॉन्ट्रा पोजिशन लेने से बचने और पॉजिटिव बायस बनाए रखने की सलाह है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.