ये डिफेंस कंपनी सेना के लिए बनाएगी INVAR मिसाइल, रक्षा मंत्रालय से मिला 2095 करोड़ का ठेका, शेयर पर रखें नजर

रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनामिक्‍स लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर दिया है. जिसके तहत कंपनी हाईटेक मिसाइल तैयार करेगी. इससे न सिर्फ सेना की ताकत बढ़ेगी, बल्कि आत्‍मनिर्भर भारत मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में इसके शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है.

bdl के शेयरों पर रखें नजर Image Credit: money9 live

Defence Stock BDL: भारतीय सेना की फायरपावर को और ज्यादा घातक बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने Bharat Dynamics Limited (BDL) को एक बड़ा ऑर्डर दिया है, जो 2,095.70 करोड़ रुपये का है. इसके तहत कंपनी INVAR एंटी-टैंक मिसाइल बनाएगी. यह डील 13 नवंबर 2025 को हुई. इससे डिफेंस स्‍टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है. अभी तक इस शेयर ने 5 साल में 800 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

INVAR मिसाइल की खासियत

टैंक से दागी जाने वाली और बेहद सटीक वार करने वाली हथियार प्रणाली INVAR मिसाइल एक लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक सिस्टम है. ये अपनी हाई-हिट प्रॉबेबिलिटी के लिए जाना जाता है. इसे भारतीय सेना के T-90 टैंकों की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए शामिल किया जा रहा है. T-90 को इंडियन आर्मी की आर्मर्ड रेजिमेंट्स की रीढ़ माना जाता है, और इस मिसाइल का इंटीग्रेशन इन्हें और ज्‍यादा जानलेवा बनाएगा.

यह मिसाइल टैंक की गन बैरल से फायर होती है और लंबी दूरी पर भी बेहद सटीकता के साथ स्थिर और मूविंग दोनों तरह के लक्ष्यों को भेद सकती है. विभिन्न युद्ध परिस्थितियों में काम करने की इसकी क्षमता इसे और ज्‍यादा खास बनाती है.

सेना की स्ट्राइक क्षमता को मिलेगा बढ़ावा

INVAR मिसाइलों से भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड ऑपरेशंस में जबरदस्त बढ़त मिलेगी और दुश्मन के खिलाफ मैदान में टैक्टिकल एडवांटेज हासिल होगा. इससे आर्मर्ड यूनिट्स की प्रिसीज़न-अटैक क्षमता में भी भारी सुधार होगा.

यह भी पढ़ें: Tenneco vs Fujiyama IPO: एक का GMP भर रहा फर्राटा तो दूसरे का नहीं खुला खाता, जानें सब्‍सक्रिप्‍शन में कौन आगे

आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम

यह खरीद सरकार के उस विज़न को भी मजबूत करती है, जिसमें रक्षा उत्पादन में देश की सार्वजनिक कंपनियों और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत विकसित तकनीकों को अपनाकर सेना की ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने पर खास जोर दिया जा रहा है.

शेयरों का हाल

Bharat Dynamics Limited (BDL) के शेयरों की वर्तमान कीमत 1517.90 रुपये है. एक हफ्ते में ये शेयर करीब 7 फीसदी चढ़े हैं. सालभर में इसने 209 फीसदी और 5 साल में 882 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.