इस डिफेंस मल्टीबैगर ने किया कमाल, एक ही दिन में 14% चढ़ा शेयर, 5 साल में ₹25 से 600 पार निकला

इसके अलावा हाल ही में Premier Explosives को रक्षा मंत्रालय से 7.83 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है, जिसमें कंपनी को काउंटर मेजर्स सप्लाई करनी हैं. यह ऑर्डर 12 महीने में पूरा करना होगा. 5 साल इसने करीब 2400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक 52 वीक लो से करीब 98 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है. सितंबर 2020 में यही शेयर 25 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: Canva

Defence Multibagger Stock: बुधवार को Premier Explosives Limited के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक 14.2 फीसदी उछलकर 546.55 रुपये से बढ़कर 624.15 रुपये पर पहुंचा. खास बात यह रही कि BSE पर ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से 8 गुना ज्यादा रहा, जिससे निवेशकों का मजबूत इंटरेस्ट साफ दिखा. 5 साल इसने करीब 2400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक 52 वीक लो से करीब 98 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है. सितंबर 2020 में यही शेयर 25 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था.

तेजी की वजह

कंपनी को हाल ही में दो अहम अपडेट मिले हैं. सबसे पहले, India Ratings ने कंपनी के 327 करोड़ रुपये के लॉन्ग-टर्म बैंक लोन को IND A-/Stable और शॉर्ट-टर्म फैसिलिटी को IND A2+ रेटिंग दी है. दूसरी बड़ी खबर तेलंगाना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से आई है, जिसने अप्रैल 2025 के हादसे के बाद बंद पड़ी फैक्ट्री पर से क्लोजर ऑर्डर हटा लिया है. अब कंपनी शर्तों के साथ प्रोडक्शन फिर से शुरू कर सकेगी.

इसके अलावा, Premier Explosives को हाल ही में रक्षा मंत्रालय से 7.83 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें कंपनी को 12 महीने में काउंटर मेजर्स सप्लाई करनी हैं. यह डिफेंस सेक्टर में कंपनी की पोजीशन और मजबूत करता है.

कंपनी का बैकग्राउंड

Premier Explosives डिफेन्स और स्पेस सेक्टर में मजबूत खिलाड़ी है. कंपनी हाई-एनर्जी मटेरियल्स, एक्सप्लोसिव्स और सॉलिड प्रोपेलेंट्स में खास पहचान रखती है. NHN डिटोनेटर का कॉमर्शियल प्रोडक्शन करने वाली यह दुनिया की पहली कंपनी है. साथ ही, डिफेन्स और स्पेस प्लांट्स के ऑपरेशन-मेंटेनेंस सर्विसेज में भी इसकी मजबूत मौजूदगी है.

स्टॉक परफॉर्मेंस

बाजार में Premier Explosives मल्टीबैगर साबित हुआ है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट

फाइनेंशियल्स और वैल्युएशन

Q1 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 148.04 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 15.35 करोड़ रुपये और EBITDA 22.77 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने इस साल 25 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (0.5 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया है. वैल्युएशन के लिहाज से, Premier Explosives का PE Ratio 89.51 और PB Ratio 13.96 पर है.

इसे भी पढ़ें- अभी और चमक सकते हैं ये 3 स्टॉक, नेशनल डेटा सेंटर पॉलिसी से मिलेगा बूस्ट! शेयर दे चुके मल्टीबैगर रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.