₹2600 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब इस डिफेंस कंपनी को मिला इजरायल से बड़ा ठेका, शेयर पर रखें नजर

इजरायल की Rafael सहित कई ग्राहकों से ₹60 करोड़ से अधिक के नए ऑर्डर मिलने से DCX Systems के शेयरों में हल्की मजबूती दिखी है. हालांकि कंपनी का मुनाफा घटा है, फिर भी उसके पास ₹2,600 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक मौजूद है.

डिफेंस स्टॉक. Image Credit: Money9live/Canva

Defence Stock: भारत की प्रमुख डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी DCX Systems Limited के शेयर गुरुवार को सुर्खियों में रहे. दरअसल कंपनी को इजरायल और दूसरे ग्राहकों से ₹60 करोड़ से ज्‍यादा का नया ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शेयर BSE पर ₹195.45 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचा, जो पिछले बंद भाव ₹193.25 से 1% ज्यादा रहा. हालांकि स्टॉक ने एक साल में 46% से अधिक नकारात्मक रिटर्न दिए हैं, पिछले एक महीने में यह 6% ऊपर आया है.

कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, DCX Systems को कुल ₹60.2 करोड़ के परचेज ऑर्डर मिले हैं. इसमें सबसे बड़ा ऑर्डर ₹52.42 करोड़ का इजरायल के Rafael Advanced Defence Systems से मिला है, जिसके तहत केबल और वायर हार्नेस असेंबली की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई की जाएगी. इसके अलावा, ₹5.25 करोड़ के ऑर्डर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से मिले हैं.

यहां भी मिले ऑर्डर

इसी के साथ, DCX Systems की पूरी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Raneal Advanced Systems Pvt. Ltd. को भी ₹2.52 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबलीज का निर्माण और सप्लाई किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bagmane Group ला रहा ₹4000 करोड़ का IPO, फाइल किए पेपर, फ्रेश इश्‍यू और OFS से जुटाएगी रकम

वित्‍तीय लेखा-जोखा

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी की Q2 FY26 में ऑपरेशन से आय 1.4% घटकर ₹192.85 करोड़ रही जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹195.62 करोड़ थी. इसी अवधि में कंपनी ₹5.22 करोड़ के मुनाफे से ₹9.04 करोड़ के घाटे में आ गई है. 30 सितंबर 2025 तक, DCX Systems का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक ₹2,600 करोड़ का है. कंपनी ELTA Systems और इजरायल एरोस्‍पेस इंडस्‍ट्रीज की प्रमुख इंडियन ऑफसेट पार्टनर भी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.