5 साल में 2100% की ताबड़तोड़ रैली, लगातार मिल रहे कंपनी को ऑर्डर, FIIs का भी फेवरेट ये डिफेंस शेयर!
नए ऑर्डर्स के बीच Apollo Micro Systems के शेयर में बीते पांच ट्रेडिंग सेशंस में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई है. एक साल में इसने 140 फीसदी का रिटर्न और 5 साल में 2100 फीसदी की मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 167 फीसदी की रैली कर चुका है.
डिफेंस सेक्टर की मल्टीबैगर कंपनी Apollo Micro Systems के शेयर गुरुवार 1 जनवरी को जोरदार तेजी में नजर आए. ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर करीब 2.95 प्रतिशत चढ़कर 279.55 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. यह तेजी कंपनी की सब्सिडियरी को मिले नए बड़े ऑर्डर के बाद देखने को मिली. पिछले 5 साल में इसने 2100 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. सितंबर में विदेशी निवेशकों ने इसमें हिस्सेदारी को बढ़ाते हुए 7.16 से 8.94 फीसदी कर दिया है.
क्या है ताजा खबर
कंपनी की सब्सिडियरी Apollo Defense Industries Private Limited ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ करीब 150 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह ऑर्डर कंपनी के नियमित कारोबार के तहत मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि Apollo Defense Industries ने 1500 मिलियन रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट को एग्जीक्यूट करने के लिए एग्रीमेंट किया है.
हाल के दिनों में मिले बड़े ऑर्डर
इससे एक दिन पहले बुधवार को Apollo Micro Systems ने बताया था कि उसकी स्टेप डाउन सब्सिडियरी IDL Explosives को Coal India की सब्सिडियरियों से बड़ा ऑर्डर मिला है. IDL Explosives को Coal India की सब्सिडियरियों को बल्क एक्सप्लोसिव्स सप्लाई करने के लिए करीब 419.39 करोड़ रुपये का रनिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके अलावा कंपनी को कार्ट्रिज एक्सप्लोसिव्स के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर भी मिला है. इन दोनों ऑर्डर्स की कुल वैल्यू करीब 420.89 करोड़ रुपये बैठती है.
इससे पहले भी मिला था डिफेंस ऑर्डर
पिछले हफ्ते 26 दिसंबर को कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि उसे एक प्राइवेट एंटिटी से करीब 100.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर रक्षा मंत्रालय के लिए Unmanned Aerial Systems की सप्लाई से जुड़ा है.
शेयर का प्रदर्शन
नए ऑर्डर्स के बीच Apollo Micro Systems के शेयर में बीते पांच ट्रेडिंग सेशंस में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई है. एक साल में इसने 140 फीसदी का रिटर्न और 5 साल में 2100 फीसदी की मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 167 फीसदी की रैली कर चुका है.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.