Vodafone Idea के 48 फीसदी टूटेंगे शेयर! ब्रोकरेज का बड़ा दावा, 6 रुपये जाएगा स्टॉक, जानें क्या है वजह

सरकारी फैसले की खबरों के बाद 1 जनवरी 2026 को Vodafone Idea के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर करीब 8.55 प्रतिशत चढ़कर 11.68 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 2.83 प्रतिशत टूटा है, लेकिन बीते तीन महीनों में इसमें 43.67 प्रतिशत और पिछले एक साल में करीब 47.1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है.

vodafone Idea खरीदें या बेचें? Image Credit: Freepik/Canva

टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Vodafone Idea को लेकर ब्रोकरेज फर्म Emkay ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कंपनी को कुछ राहत मिलने की बात कही गई है, लेकिन साथ ही यह भी साफ किया गया है कि कंपनी की वित्तीय चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट ने Vodafone Idea को FY18 से पहले के AGR बकाया पर पांच साल की ब्याज मुक्त मोहलत दी है. करीब 877 अरब रुपये के ये AGR बकाया अब FY32 से FY41 के बीच चुकाने होंगे. वहीं FY18 और FY19 से जुड़े AGR बकाया पहले की तरह FY26 से FY31 के बीच चुकाए जाएंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

छूट नहीं मिली, लेकिन उम्मीद बाकी

बाजार को उम्मीद थी कि सरकार कम से कम 50 प्रतिशत AGR बकाया माफ करेगी, लेकिन कैबिनेट की तरफ से किसी तरह की माफी नहीं दी गई. हालांकि दूरसंचार विभाग छह से आठ महीनों में AGR बकाया के दोबारा आकलन के लिए एक कमेटी बनाएगा. इसमें ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर पहले से फ्रीज किए गए AGR बकाया की समीक्षा भी शामिल होगी. इससे आगे चलकर Vodafone Idea की AGR देनदारी कुछ कम हो सकती है.

स्पेक्ट्रम भुगतान बना बड़ी चिंता

Emkay की रिपोर्ट के मुताबिक AGR राहत के बावजूद Vodafone Idea पर स्पेक्ट्रम से जुड़े करीब 1.2 ट्रिलियन रुपये के डिफर्ड पेमेंट की बड़ी जिम्मेदारी है. FY26 से FY44 के बीच कंपनी को स्पेक्ट्रम के लिए भारी भुगतान करना है. फिलहाल कंपनी का EBITDA इतना मजबूत नहीं है कि वह बड़े कैपेक्स या स्पेक्ट्रम कर्ज की अदायगी आसानी से कर सके. ऐसे में Emkay का मानना है कि Vodafone Idea को आगे भी अतिरिक्त राहत या फंडिंग की जरूरत पड़ेगी.

Emkay की रेटिंग

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए Emkay ने Vodafone Idea पर SELL की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 6 रुपये रखा है. मौजूदा भाव 11.68 रुपये है. यानी 48 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है.

शेयर का हाल

सरकारी फैसले की खबरों के बाद 1 जनवरी 2026 को Vodafone Idea के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर करीब 8.55 प्रतिशत चढ़कर 11.68 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 2.83 प्रतिशत टूटा है, लेकिन बीते तीन महीनों में इसमें 43.67 प्रतिशत और पिछले एक साल में करीब 47.1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. 1 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,26,544.66 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.