एक दिन में 15% उछला! टेक्नोलॉजी विस्तार और नए सेक्टर फोकस से चमका यह पावर शेयर, FII बढ़ा रहे हिस्सेदारी

शेयर बाजार में एक इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी से जुड़ा कॉरपोरेट अपडेट निवेशकों के बीच चर्चा में है. रणनीतिक विस्तार, टेक्नोलॉजी मजबूती और शेयर में आई हालिया तेजी ने इस स्टॉक को बाजार की नजर में ला दिया है. विदेशी निवेशक भी कंपनी के शेयर धड़ाधड़ खरीद रहे हैं. आने वाले सत्रों में इसकी चाल पर खास ध्यान रहेगा.

क्वालिटी पावर शेयर Image Credit: Money9 Live

Quality Power share price: शेयर बाजार में किसी कंपनी के अधिग्रहण से जुड़ी खबरें अक्सर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा देती हैं, और गुरुवार, 1 जनवरी को Quality Power Electrical Equipments के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी इसी का उदाहरण है. हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. यह तेजी कंपनी के उस रणनीतिक अधिग्रहण का नतीजा है. बीते, शुक्रवार को हुए इस ऐलान के बाद शेयर में तेज खरीदारी आई और निवेशकों की नजर इस काउंटर पर टिक गई है, जिससे ये शेयर लगातार रफ्तार पकड़े हुए है.

अधिग्रहण की खबर से शेयर में उछाल

गुरुवार को Quality Power Electrical Equipments Limited के शेयर NSE पर 14.6% तक चढ़कर इंट्रा-डे में ₹838.90 के स्तर तक पहुंच गए. हालांकि ऊपरी स्तरों से थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद शेयर दिनभर सकारात्मक दायरे में कारोबार करता रहा.

कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई ₹1,082 और लो ₹267.80 रहा है. 26 दिसंबर तक कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब ₹5,659.63 करोड़ दर्ज किया गया.

किस कंपनी का किया गया है अधिग्रहण

Quality Power ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी Quality Power Engineering Projects Private Limited ने गांधीनगर स्थित Veeral Controls Private Limited में 76% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.

Veeral Controls का पेड-अप शेयर कैपिटल ₹32 लाख है और 31 मार्च 2025 तक इसका टर्नओवर ₹4.19 करोड़ रहा है.

इस अधिग्रहण के तहत कुल इक्विटी निवेश करीब ₹15.20 करोड़ का होगा, जो पूरी तरह से प्राइमरी कैपिटल इश्यू के जरिए किया जाएगा. इस ट्रांजैक्शन में कंपनी की सभी एसेट्स, जमीन और फैक्ट्री से जुड़ी लागत शामिल है. अधिग्रहण के बाद Veeral Controls, Quality Power की 76% हिस्सेदारी वाली स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन जाएगी.

कारोबार और सेक्टर के लिए क्या मायने

कंपनी के मुताबिक यह अधिग्रहण Quality Power के टेक्नोलॉजी बेस को मजबूत करेगा. इससे हाई-करंट पावर कन्वर्जन, रेक्टिफायर और पावर कन्वर्जन टेक्नोलॉजी में कंपनी की पकड़ बढ़ेगी. साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन, इंडस्ट्रियल, रेलवे और डिफेंस जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: MCX ने दिया 79% रिटर्न, अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:5 में बंटेगा शेयर, जानें आखिरी तारीख

सितंबर तिमाही में कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.97% से बढ़कर 2.13% हो गई, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 7.77% से बढ़कर 8.22% दर्ज की गई. यह संकेत देता है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: 2026 के पहले दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टूटा और निफ्टी हरे निशान में बंद; इन शेयरों में रही तेजी

IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस

रिन्यूएबल, सिविल और ट्रांसमिशन बिजनेस से मिला ₹1050 करोड़ का ऑर्डर, लंबे दबाव के बाद KEC International के शेयरों में रिकवरी

साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट

RIL के शेयरों ने हिट किया 52 वीक का हाई, जानें- मुकेश अंबानी की कंपनी के नए बड़े अपडेट्स

₹2600 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब इस डिफेंस कंपनी को मिला इजरायल से बड़ा ठेका, शेयर पर रखें नजर