Closing Bell: 2026 के पहले दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टूटा और निफ्टी हरे निशान में बंद; इन शेयरों में रही तेजी
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार ने 2026 की शुरुआत धीमी गति से की, क्योंकि लिक्विडिटी कम थी और नए साल के दिन ज्यादातर बड़े इंटरनेशनल बाजार बंद थे. जनवरी का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ-साथ अपने बिजनेस अपडेट भी जारी करेंगी.
Closing Bell: इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स ने 2026 की शुरुआत मजबूत स्थिति में की. ऑटो, बैंक और IT शेयरों में तेजी के कारण लगातार दूसरे सेशन में बढ़त दर्ज की गई. हालांकि प्रमुख FMCG नामों में भारी गिरावट ने तेजी को सीमित कर दिया. बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया, जो एक सीमित दायरे में घूम रहे थे. 2026 के पहले अस्थिर दिन में भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 32 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 85,188.60 पर और निफ्टी 16.95 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 26,146.55 पर बंद हुआ. लगभग 2113 शेयरों में बढ़त हुई, 1872 शेयरों में गिरावट आई और 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयरों में Eternal, NTPC, Bajaj Auto, Shriram Finance, Wipro शामिल थे, जबकि गिरने वाले शेयरों में ITC, Bajaj Finance, Dr Reddy’s Labs, ONGC, Tata Consumer शामिल थे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल मोर्चे पर, FMCG इंडेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई, और फार्मा इंडेक्स 0.4 प्रतिशत नीचे रहा, जबकि ऑटो, IT, मेटल, पावर, टेलीकॉम, PSU बैंक में 0.4-1.5 प्रतिशत की बढ़त हुई.
सेक्टर का परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा, जिसमें हैवीवेट ITC में भारी गिरावट के कारण निफ्टी FMCG 3.2% नीचे गिरा, इसके बाद निफ्टी केमिकल्स, निफ्टी फार्मा और निफ्टी ऑयल एंड गैस भी गिरे और सभी निचले स्तर पर बंद हुए. दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो में 1% की तेजी आई, जबकि निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल, निफ्टी IT और निफ्टी PSU बैंक सभी में 0.70% से 0.92% के बीच बढ़त हुई.
ITC के शेयर में भारी गिरावट
ITC सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव डालने वाला स्टॉक रहा. सरकार द्वारा 1 फरवरी से तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने की घोषणा के बाद FMCG स्टॉक लगभग 10 फीसदी गिर गया. ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस भी इंडेक्स पर सबसे अधिक दबाव डालने वाले स्टॉक्स में शामिल रहे. दूसरी ओर, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा इंडेक्स के लिए टॉप सपोर्ट रहे.
दबाव में क्यों रहा बाजार?
नए ट्रिगर्स की कमी के कारण बाजार एक रेंज में बना हुआ है, क्योंकि निवेशक Q3 नतीजों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.
Latest Stories
Nifty IT ने पूरे किए प्राइमरी और सेकेंडरी करेक्शन, क्या 2027 तक 51,500 की ओर बढ़ेगा? Emkay ने दिया बुलिश आउटलुक
IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस
रिन्यूएबल, सिविल और ट्रांसमिशन बिजनेस से मिला ₹1050 करोड़ का ऑर्डर, लंबे दबाव के बाद KEC International के शेयरों में रिकवरी
