साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट

1 जनवरी 2026 को इसके शेयरों का भाव 2 रुपये था. बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इस पेनी स्टॉक ने शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. पिछले एक महीने में शेयर करीब 110 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है, जबकि छह महीनों में इसमें करीब 127 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 1 अप्रैल 2025 को 0.52 रुपये रहा था.

5 रुपये से कम का शेयर Image Credit: Canva

गुरुवार के कारोबार में Avance Technologies निवेशकों के रडार पर रहा. इस शेयर की कीमत 5 रुपये से कम है. कंपनी के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया, जब कंपनी ने हैदराबाद की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी के अधिग्रहण का ऐलान किया. इस डील के जरिए कंपनी तेजी से बढ़ते ग्लोबल AI मार्केट में कदम रख रही है. पिछले एक महीने में शेयर करीब 119 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है. इसके ग्राहकों में मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर, हीरो, एल एंड टी, अडानी ग्रुप जैसे नाम शामिल हैं.

तेजी के पीछे क्या वजह?

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में Avance Technologies ने बताया कि उसने हैदराबाद स्थित Pushpak AI में 100 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक नॉन बाइंडिंग टर्म शीट साइन की है. Pushpak AI एक कंप्यूटर विजन और एज AI प्लेटफॉर्म है. इस प्रस्तावित अधिग्रहण के जरिए Avance Technologies विजुअल इंटेलिजेंस और एज AI जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर में एंट्री कर रही है. इन तकनीकों का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी, रिटेल, लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन जैसे कई सेक्टर में तेजी से बढ़ रहा है.

Pushpak AI क्या करती है?

Pushpak AI को हैदराबाद के टी हब में इनक्यूबेट किया गया है. यह कंपनी कंप्यूटर विजन और एज AI एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म के जरिए विजुअल डेटा को उपयोगी जानकारी में बदलती है.

यह प्लेटफॉर्म कैमरा फीड, वीडियो, इमेज और डॉक्युमेंट का रियल टाइम एनालिसिस करता है और तुरंत अलर्ट व इनसाइट्स देता है. कंपनी के क्लाइंट्स में ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्ट सिटी, लॉजिस्टिक्स और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इसके ग्राहकों में मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर, हीरो, एल एंड टी, अडानी ग्रुप, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, इंडीकॉल्ड और स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर जैसे नाम शामिल हैं.

Avance Technologies शेयर का प्रदर्शन

1 जनवरी 2026 को इसके शेयरों का भाव 2 रुपये था. बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इस पेनी स्टॉक ने शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. पिछले एक महीने में शेयर करीब 110 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है, जबकि छह महीनों में इसमें करीब 127 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 1 अप्रैल 2025 को 0.52 रुपये रहा था.

इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: 2026 के पहले दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टूटा और निफ्टी हरे निशान में बंद; इन शेयरों में रही तेजी

IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस

रिन्यूएबल, सिविल और ट्रांसमिशन बिजनेस से मिला ₹1050 करोड़ का ऑर्डर, लंबे दबाव के बाद KEC International के शेयरों में रिकवरी

एक दिन में 15% उछला! टेक्नोलॉजी विस्तार और नए सेक्टर फोकस से चमका यह पावर शेयर, FII बढ़ा रहे हिस्सेदारी

RIL के शेयरों ने हिट किया 52 वीक का हाई, जानें- मुकेश अंबानी की कंपनी के नए बड़े अपडेट्स

₹2600 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब इस डिफेंस कंपनी को मिला इजरायल से बड़ा ठेका, शेयर पर रखें नजर