IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस
IREDA Share Outlook: कंपनी के शेयर गुरुवार को बढ़कर 142.30 रुपये प्रति शेयर हो गए. 31 दिसंबर को मार्केट बंद होने के बाद जारी की गई एक एक्सचेंज फाइलिंग में IREDA ने बताया कि चालू फाइनेंशियल ईयर 2026 के अक्टूबर-नवंबर क्वार्टर में उसने 24,903 करोड़ रुपये के लोन बांटे हैं. लेकिन इसके शेयर में तेजी नजर नहीं आ रही है.
IREDA Share Outlook: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर 1 जनवरी को करीब 2 फीसदी उछल गए. कंपनी ने FY26 की तीसरी तिमाही में अपने बिजनेस परफॉर्मेंस के बारे में एक प्रोविजनल अपडेट जारी किया है, जिसके बाद से शेयरों में तेजी आई. कंपनी के शेयर गुरुवार को बढ़कर 142.30 रुपये प्रति शेयर हो गए. 31 दिसंबर को मार्केट बंद होने के बाद जारी की गई एक एक्सचेंज फाइलिंग में IREDA ने बताया कि चालू फाइनेंशियल ईयर 2026 के अक्टूबर-नवंबर क्वार्टर में उसने 24,903 करोड़ रुपये के लोन बांटे हैं. पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में बांटे गए 17,236 करोड़ रुपये के लोन से 44 फीसदी अधिक है. आने वाले समय में IREDA के शेयर की चाल कैसी रह सकती है, इससे एक्सपर्ट से समझ लेते हैं.
IREDA के लिए अच्छी खबर
IREDA में एक अच्छी खबर आई. अच्छी खबर यह है कि कंपनी के मंजूर किए गए लोन रिव्यू वाली तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के 31,087 करोड़ रुपये से 29 फीसदी बढ़कर 40,100 करोड़ रुपये हो गए. इसके अलावा कंपनी के लिए एक ट्रिगर यह भी है कि इसका 3000 करोड़ रुपये का QIP जल्द ही आ सकता है.
प्रेशर में क्यों है शेयर?
कंपनी जून 2024 में 2000 करोड़ रुपये का QIP लेकर आई थी. QIP को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. 1000 करोड़ रुपये एलआईसी को डालने पड़े थे. कंपनी तब 165 रुपये के भाव पर QIP लेकर आई थी. अब एक बार फिर से एक और QIP की बात हो रही है और शेयर की कीमत 140 रुपये के करीब है.
इसके अलावा IREDA के साथ जेनसोल इंजीनियरिंग के लोन फ्रॉड वाला मामला जुड़ा था. इसमें 977 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट था. इसकी वजह से कंपनी की बुक में दबाव नजर आ रहा है. इन कुछ फैक्टर्स की वजह से शेयर चल नहीं पा रहा है.
शेयर में क्या करें निवेशक?
PHD Capital के फाउंडर और सीईओ प्रदीप हल्दर ने IREDA के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि अगर हम टेक्निकली सपोर्ट तलाशते हैं, तो यह 120-121 रुपये के आसपास है. स्टॉक में मार्च 2024 के आसपास एक सपोर्ट देखने को मिला था, लेकिन इसके बाद फिर 129 रुपये के आसपास बाउंसबैक देखने के मिला. अगर 120 रुपये का जब भी ब्रेक होता है, तो IREDA का शेयर और नीचे गिरेगा. यानी 25 से 30 फीसदी तक करेक्शन हो सकता है.
लॉन्ग टर्म व्यू
उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा लॉन्ग टर्म व्यू दे रहा हूं. यह 6 से 8 महीने का व्यू है. 120 रुपये का लेवल आपके लिए स्टॉपलॉस होगा. क्योंकि चार्ट में रिकवरी नजर नहीं आ रही है. शेयर 165 रुपये के लेवल को जब पार करेगा, तब इसपर कुछ बात की जाएगी. फिलहाल तो खरीदने की सलाह नहीं है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.