Nifty IT ने पूरे किए प्राइमरी और सेकेंडरी करेक्शन, क्या 2027 तक 51,500 की ओर बढ़ेगा? Emkay ने दिया बुलिश आउटलुक

आईटी सेक्टर को लेकर लंबे समय बाद बाजार में सकारात्मक संकेत उभरते दिख रहे हैं. तकनीकी चार्ट, ऐतिहासिक पैटर्न और समय-चक्र से जुड़े आंकड़े यह इशारा कर रहे हैं कि आने वाले महीनों में इस सेक्टर की चाल निवेशकों को चौंका सकती है.

Nifty IT Image Credit: Money9 Live

Nifty IT Outlook: शेयर बाजार में आईटी सेक्टर को लेकर लंबे समय से चली आ रही सुस्ती के बीच अब तस्वीर बदलती दिख रही है. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Emkay Global Financial Services ने निफ्टी आईटी सेक्टर पर नया आउटलुक जारी करते हुए कहा है कि इंडेक्स अपनी बड़ी करेक्शन फेज को पूरा कर चुका है और अब एक नए बुलिश प्राइमरी ट्रेंड की शुरुआत हो चुकी है. फर्म का मानना है कि तकनीकी संकेत, ऐतिहासिक पैटर्न और टाइम साइकल तीनों मिलकर आईटी सेक्टर में मध्यम से लंबी अवधि के लिए मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं.

2009 से अब तक का पैटर्न क्या कहता है

Emkay की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2009 के बाद से निफ्टी आईटी इंडेक्स ने अब तक पांच बड़े प्राइमरी करेक्शन देखे हैं. हर बार यह गिरावट करीब 30 से 35 फीसदी के दायरे में रही और हर करेक्शन के बाद इंडेक्स ने मजबूत तेजी दिखाई. हालिया गिरावट भी करीब 33 फीसदी की रही, जो इसी ऐतिहासिक पैटर्न में फिट बैठती है. खास बात यह है कि इस करेक्शन के बाद अब इंडेक्स में बुलिश रिवर्सल के साफ संकेत दिखने लगे हैं, जो एक नए अपट्रेंड की शुरुआत माने जा सकते हैं.

प्राइमरी और सेकेंडरी करेक्शन दोनों पूरे

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बड़े करेक्शन के अलावा निफ्टी आईटी में छह बार सेकेंडरी करेक्शन भी आए हैं, जो आमतौर पर 16 से 18 फीसदी के बीच रहे. हर बार इन मध्यम स्तर की गिरावटों के बाद इंडेक्स ने ऊपर की दिशा पकड़ी. मौजूदा स्थिति में Emkay का आकलन है कि न सिर्फ प्राइमरी बल्कि सेकेंडरी करेक्शन भी पूरे हो चुके हैं. इसका मतलब यह है कि कीमतों के लिहाज से अब आईटी सेक्टर में धीरे-धीरे खरीदारी करने का बेहतर माहौल बन रहा है.

लॉन्ग टर्म चार्ट दे रहा मजबूती का संकेत

लंबी अवधि के चार्ट पर एक अहम तकनीकी संकेत 50-मंथ EMA का है. Emkay के मुताबिक, साल 2012 से यह एवरेज निफ्टी आईटी के लिए एक मजबूत ट्रेंड गाइड की तरह काम करता आया है. जब-जब इंडेक्स इस स्तर तक गिरा, वहां से सपोर्ट मिला और तेजी लौटी. इस बार भी इंडेक्स ने 50-मंथ EMA को टेस्ट किया और वहीं से वापसी की है. यह संकेत देता है कि लॉन्ग टर्म बुलिश स्ट्रक्चर अब भी बरकरार है.

शॉर्ट टर्म में कैसी है चाल

डेली चार्ट की बात करें तो निफ्टी आईटी में एक राउंडिंग बॉटम पैटर्न बनता दिख रहा है. यह आमतौर पर ट्रेंड रिवर्सल का संकेत माना जाता है. फिलहाल इंडेक्स एक छोटे करेक्शन फेज में है, लेकिन Emkay का कहना है कि करीब 37,000 के आसपास एक मजबूत सपोर्ट जोन बना हुआ है. यह सपोर्ट तीन वजहों से मजबूत माना जा रहा है, पहला, पुराने रेजिस्टेंस का अब सपोर्ट में बदलना, दूसरा 200-डे ईएमए और तीसरा 38.2 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट. ऐसे में मौजूदा स्तरों से करीब 3 फीसदी की हल्की गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखा जा सकता है.

दूसरे बाजारों के मुकाबले कैसी है स्थिति

रिलेटिव परफॉर्मेंस के नजरिए से भी संकेत सकारात्मक हैं. निफ्टी आईटी और NASDAQ के रेशियो को देखें तो यह अपने लंबे समय के निचले स्तर से उछलता नजर आ रहा है. इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में निफ्टी आईटी, अमेरिकी टेक इंडेक्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

इसी तरह निफ्टी आईटी और निफ्टी 200 के रेशियो में करीब 42 फीसदी की गहरी करेक्शन देखने को मिली है. इतिहास बताता है कि ऐसी गिरावटों के बाद आईटी सेक्टर ने अक्सर बाकी बाजार के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिए हैं.

टाइम साइकिल क्या इशारा कर रहा है

Emkay ने अपनी रिपोर्ट में टाइम-साइकिल एनालिसिस को भी अहम माना है. साल 2009 के बाद से निफ्टी आईटी में तेजी के दौर आमतौर पर 20 से 22 महीनों तक चले हैं. यह पैटर्न अब तक पांच बार दोहराया जा चुका है. इसी आधार पर ब्रोकरेज का अनुमान है कि मौजूदा अपट्रेंड जून 2027 तक जारी रह सकता है. इस दौरान इंडेक्स का संभावित टारगेट करीब 51,500 बताया गया है.

निवेशकों के लिए क्या रणनीति

Emkay का साफ कहना है कि मौजूदा सेटअप में आईटी सेक्टर का आउटलुक प्राइमरी ट्रेंड के लिहाज से बुलिश है. निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे गिरावट पर धीरे-धीरे पोजीशन बनाएं, खासकर तब जब इंडेक्स 37,000 से 37,500 के दायरे के आसपास हो.

सेक्टर में एक्सपोजर लेने के लिए ब्रोकरेज ITBEES जैसे ईटीएफ को प्राथमिक विकल्प मानता है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा लीडिंग आईटी स्टॉक्स में भी निवेश की सलाह दी गई है, जिन्हें तकनीकी मजबूती और लीडरशिप के आधार पर चुना गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nykaa के शेयर में आ सकती है 24% की गिरावट, ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने दी सेल रेटिंग; जानें टारगेट प्राइस

Closing Bell: 2026 के पहले दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टूटा और निफ्टी हरे निशान में बंद; इन शेयरों में रही तेजी

IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस

रिन्यूएबल, सिविल और ट्रांसमिशन बिजनेस से मिला ₹1050 करोड़ का ऑर्डर, लंबे दबाव के बाद KEC International के शेयरों में रिकवरी

साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट

एक दिन में 15% उछला! टेक्नोलॉजी विस्तार और नए सेक्टर फोकस से चमका यह पावर शेयर, FII बढ़ा रहे हिस्सेदारी