सरकार से मिला एक इशारा और दौड़ पड़े ड‍िफेंस कंपन‍ियों के शेयर, इतना आया उछाल

क्या आपने गौर किया है कि जैसे ही India Pakistan Tension बढ़ा है, वैसे ही Defence Stocks अचानक आसमान छूने लगे हैं? Bharat Forge Limited, Bharat Dynamics Limited, Hindustan Aeronautics और BEL जैसे Stocks में जबरदस्त उछाल आया है. अब खबर है कि सरकार ने Defence Equipments बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली बुलाया है. Defence Equipments जैसे Armed Vehicle, गोला-बारूद, Missile, Fighte Jets आद‍ि. इसकी जानकारी खुद Defence Company Bharat Forge के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Baba Kalyani ने दी है. ऐसे में सवाल ये है क‍ि आखिर चल क्या रहा है? क्या ये युद्ध की तैयारी है? तो चल‍िए इस पूरे मामले को फैक्‍ट्स के साथ ड‍िटेल में समझते हैं-