52 हफ्ते के लो से 86% उछला Delhivery का स्टॉक, 8 महीनों में पलटा खेल, जानें क्यों बुलेट की स्पीड से भागा
लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला हे. कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के लो से डबल हो गया है. कंपनी एक समय कई फैक्टर्स पर चुनौतियां का सामना कर रही थी, लेकिन अब इसमें शानदार तेजी आई है. तो क्या है उछाल की वजह जानिए डिटेल.
Delhivery shares price: लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery के शेयर आजकल सुर्खियों में है. ये अपने 52 हफ्ते के लो से लगभग 86% उछल चुका है. मार्च 2025 में जहां इसके शेयर अपने सबसे लो लेवल 236.53 रुपये पर पहुंच गया था, वहीं अब ये उछलकर 442.50 रुपये पर आ गया है. एक समय जहां इस स्टॉक पर से निवेशकों का भरोसा टूट चुका था. कंपनी मार्जिन प्रेशर और ई-कॉमर्स दिग्गजों की लॉजिस्टिक्स आर्मी और थर्ड-पार्टी खिलाड़ियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा झेल रही थी. वहीं महज 8 महीनों में इस शेयर ने पूरा खेल पलट दिया. तो आखिर किन वजहों से कंपनी ने पकड़ी रफ्तार जानिए डिटेल.
Ecom Express का अधिग्रहण
Delhivery के कायापलट में उसके नये अधिग्रहण में अहम भूमिका रही है. कंपनी ने अप्रैल 2025 में Ecom Express का 1,407 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया. कभी 7,300 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन वाली इस कंपनी को डेल्हीवरी ने 80% डिस्काउंट पर खरीदी. इस अधिग्रहण से Delhivery की रेंज 18,000 से बढ़कर 18,830 हो गई. कंपनी की टियर 2 और टियर 3 शहरों में डिलीवरी मजबूत हुई.
फेस्टिव सीजन में मिला बूस्ट
Delhivery कंपनी की ग्रोथ फेस्टिव सीजन में बढ़ी है. जुलाई-सितंबर और अक्टूबर-नवंबर में ई-कॉमर्स में जबरदस्त वृद्धि हुई, जिसे Delhivery ने पूरी तरह भुनाया. यही वजह है कि Q2 FY26 में इसने 246 मिलियन पार्सल शिपमेंट्स की जिम्मेदारी निभाई. इसमें सालाना 32% की बढ़त दर्ज की गई है. इसने एक पीक डे पर 7.2 मिलियन ऑर्डर डिलीवर किए गए, जबकि सितंबर-अक्टूबर 2025 में 100 मिलियन ट्रांसपोर्टेशन ऑर्डर क्रॉस किए गए.
ई-कॉमर्स बूम
भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर 103 बिलियन डॉलर का है और 2027-2030 तक इसके 200-327 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने, 600+ मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स के होने, डिजिटल पेमेंट्स और कंज़्यूमर ट्रस्ट के बढ़ने की वजह से लॉजिस्टिक्स की मांग लगातार बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: मार्केट के उतार-चढ़ाव में ये 5 छोटू स्टॉक बने सुपरस्टार! 9 ट्रेडिंग सेशन में 94% तक उछले, निवेशकों की लगी लॉटरी
गवर्नमेंट सपोर्ट
Delhivery का नेटवर्क अब 18,800 से ज्यादा हो गया है, जिससे यह देश में सबसे व्यापक कवरेज वाली लॉजिस्टिक्स कंपनी बन गई है. कंपनी की ग्रोथ को गवर्नमेंट स्कीम का भी सपोर्ट मिल रहा है. इसमें PM Gati Shakti और नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी जैसी सरकारी पहलों का अहम रोल है. इससे लॉजिस्टिक्स कंपनियों को तेज़ ट्रांजिट, कम लागत और बेहतर ऑपरेशन का फायदा मिल रहा है.
फाइनेंशियल बैकग्राउंड
Q1 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 91 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल 67.5% बढ़ा है. EBITDA मार्जिन भी 6.5% पर पहुंचा. Q2 FY26 में 50.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन इन खर्चों हटाकर देखा जाए तो PAT 59 करोड़ और EBITDA 150 करोड़ रुपये रहा, जिसमें मार्जि 5.9% रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.