₹5 से ₹55 तक का मिलेगा डिविडेंड, अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी निवेशकों को तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट
अगला कारोबारी हफ्ता डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए खास रहने वाला है. 24 से 28 नवंबर के बीच Ingersoll-Rand, PFC और AK Capital जैसी कंपनियां ex-dividend होंगी. Ingersoll-Rand ने 55 रुपये प्रति शेयर और AK Capital ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है. पूरी लिस्ट और रिकॉर्ड डेट यहां जानें.
Dividend Stock Next Week: आने वाला कारोबारी हफ्ता (24 नवंबर सोमवार से 28 नवंबर शुक्रवार) उन निवेशकों के लिए खास रहने वाला है जो डिविडेंड कमाई को प्राथमिकता देते हैं. इस दौरान कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं. इनमें सरकारी दिग्गज Power Finance Corporation (PFC) से लेकर वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी AK Capital Services तक कई अहम नाम शामिल हैं. BSE के ताजा डेटा के मुताबिक, ये सभी कंपनियां इसी हफ्ते के दौरान ex-dividend फेज में प्रवेश करेंगी.
अगले हफ्ते कौन दे रहा है बड़ा डिविडेंड?
इस लिस्ट में सबसे बढ़िया payout Ingersoll-Rand (India) की तरफ से आ रहा है, जिसने 55 रुपये प्रति शेयर का भारी-भरकम फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 25 नवंबर तय की गई है. वहीं, फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी AK Capital Services ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित कर निवेशकों को राहत दी है. इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 27 नवंबर है. ये मजबूत payouts उन निवेशकों के लिए अच्छा मौका है, जो स्टेबल बिजनेस और नियमित कैश फ्लो देने वाली कंपनियों पर फोकस करते हैं.
अगले हफ्ते ex-dividend होने वाली कंपनियों की पूरी सूची
नीचे दी गई लिस्ट में उन सभी कंपनियों की जानकारी है जो अगले हफ्ते ex-dividend ट्रेड करेंगी, साथ ही उनकी रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड अमाउंट-
| कंपनी | रिकॉर्ड डेट | डिविडेंड (₹ प्रति शेयर) |
|---|---|---|
| Ingersoll-Rand (India) Ltd | 25 नवंबर 2025 | 55 |
| Power Finance Corporation Ltd | 26 नवंबर 2025 | 4 |
| Shyamkamal Investments Ltd | 26 नवंबर 2025 | 0.1 |
| AK Capital Services Ltd | 27 नवंबर 2025 | 16 |
| Aryavan Enterprise Ltd | 28 नवंबर 2025 | 0.5 |
| Meera Industries Ltd | 28 नवंबर 2025 | 0.5 |
| Nile Ltd | 28 नवंबर 2025 | 5 |
Ex-Dividend Date क्या है और क्यों जरूरी है?
अक्सर नए निवेशक इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि डिविडेंड पाने का अधिकार किसे मिलता है. दरअसल, ex-dividend date वह महत्वपूर्ण तारीख होती है, जिसके बाद खरीदे गए शेयरों पर निवेशक को उस राउंड का डिविडेंड नहीं मिलता. अगर आप ex-dividend date के दिन या उसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो कंपनी की ओर से घोषित डिविडेंड आपको नहीं मिलेगा, चाहे पेआउट कुछ ही दिनों बाद क्यों न हो. डिविडेंड के लाभ के लिए निवेशक को कम से कम एक दिन पहले, यानी ex-date से पहले, स्टॉक खरीदना जरूरी है. ऐसा करने पर आपका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में शामिल हो जाता है और आप उस डिविडेंड के हकदार बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें- आशीष कचोलिया के पास 3 करोड़ से ज्यादा शेयर, इस अपडेट के बाद फोकस में रहेंगे स्टॉक्स; दिया 540% रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.