चौथी बार बोनस शेयर बांटेगी ये दिग्‍गज, कंपनी के ऐलान से रॉकेट हुए शेयर, 7% उछले

eClerx Services ने चौथी बार बोनस शेयर जारी करने पर विचार का ऐलान किया है, जिससे इसके शेयरों में करीब 7% की तेजी देखने को मिली. 28 जनवरी को बोर्ड मीटिंग में Q3 नतीजों के साथ बोनस शेयर प्रस्ताव पर फैसला होगा, जिससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है. इसका असर 22 जनवरी को इसके शेयरों में देखने को मिला.

6 कंपनियों के बोनस इश्यू के रिकॉर्ड डेट. Image Credit: Freepik

Bonus Issue: बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट, ऑटोमेशन और एनालिटिक्स सेवाएं देने वाली स्मॉलकैप कंपनी eClerx Services Ltd के शेयर गुरुवार को सुर्खियों में रहे. कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिससे भाव उछलकर 4,493.90 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछला बंद भाव 4,197.05 रुपये था. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी का एक ऐलान है.

करीब 20,856.80 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी को लेकर निवेशकों में उत्साह इसलिए दिखा क्योंकि eClerx ने बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 28 जनवरी को होने जा रही है. इस बैठक में Q3FY26 के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी और साथ ही बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.

पहले भी बांट चुकी है बोनस शेयर

अगर बोर्ड से हरी झंडी मिलती है तो यह eClerx Services का चौथा बोनस इश्यू होगा. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे, यानी हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर दिया गया था. इससे पहले दिसंबर 2015 में 1:3 और जुलाई 2010 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए जा चुके हैं.

इतना ही नहीं, कंपनी बीते दो साल से लगातार शेयरहोल्डर्स को रिवॉर्ड करने पर फोकस कर रही है. eClerx ने हाल के वर्षों में इक्विटी बायबैक भी किए हैं. सबसे हालिया बायबैक दिसंबर 2025 में पूरा हुआ था, जबकि इससे पहले जुलाई 2024 में भी कंपनी ने शेयर बायबैक किया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty Outlook Jan 23: कमजोर बना हुआ है नियर-टर्म ट्रेंड, हाई वेव टाइप कैंडल से मिल रहा उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत

मुनाफा 11 गुना, हुआ डिविडेंड ऐलान, बावजूद IIFL Finance के शेयर 18% टूटे, क्यों निवेशकों ने छोड़ा साथ?

रेयर अर्थ स्टॉक हैवी डिस्काउंट पर, इन 3 पर रखें नजर, सरकार से सेक्टर को मिला 7200 करोड़ का बूस्ट

Closing Bell: तीन दिन की गिरावट का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद; निवेशकों ने कमाए 5 लाख करोड़

कर्ज मुक्त हैं ये तीन रेलवे स्टॉक, नवरत्न कंपनी RITES भी लिस्ट में, मजबूत हैं फंडामेंटल्स, पांच साल में 205% तक रिटर्न

Tanishq या कल्‍याण नहीं ये ज्‍वेलरी स्‍टॉक है उभरता सितारा, Q3 रिजल्‍ट दमदार, जानें कौन है 162 साल पुरानी कंपनी का मालिक