Emkay Brokerage Report: जीनस पॉवर इन्फ्रा को ‘खरीदने’ की राय, लंबी दौड़ लगाने को तैयार शेयर

Genus Power Infrastructures का कोर बिजनेस बिजली के मीटर बनाना है. कैलाश ग्रुप की यह कंपनी 1992 में बनी यह कंपनी मीटरिंग और मीटरिंग सॉल्युशन पर काम करती है. Emkay ने कंपनी के शेयर पर एक ब्रोकरेज रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है.

जीनस Image Credit: Genus

Energy Sector सबसे तेजी से बढ़ने वाले बिजनेस में से एक है. Emkay की एक ब्रोकरेज रिपोर्ट में स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी Genus Power Infrastructures को कवर किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के इलेक्ट्रिक डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर में तेजी से बड़े बदलाव हो रहे हैं. बिजली कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए देशभर में स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल बढ़ रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जीनस पॉवर इन्फ्रा कंपनी देश मे जारी इस बदलाव का फायदा उठाने के लिए तैयार है.

एमके को क्यों पसंद जीनस?

बिजली कंपनियां लगातार अपने घाटे को कम करने का प्रयास कर रही हैं. इसके लिए बिलिंग सुधारों पर खासा जोर दिया जा रहा है. खासतौर पर स्मार्ट मीटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस क्षेत्र में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर डिमांड का फायदा उठाने के लिए हर लिहाज से फिट नजर आती है.

सरकार के लक्ष्य का मिलेगा फायदा

स्मार्ट ग्रिड और स्मार्ट मीटर की वजह से देश में बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के घाटे में लगातार कमी आ रही है, जो वित्त वर्ष 21 में 22.3% से घटकर वित्त वर्ष 24 में 17.6% हो गया है. केंद्र सरकार की तरफ से 2026 तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जीनस को भी सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं.

कंपनी की खूबियां और खामियां

कंपनी से अच्छी तिमाही की उम्मीद है
कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 36.8% का डिविडेंड दिया है. इसके अलावा देनदारी के दिनों में 229 से 176 दिनों तक सुधार हुआ है. वहीं, खामियों के लिहाज से देखें, तो स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 5.76 गुना पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 3 सालों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 4.28% रहा है. इसके अलावा प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग का 66.7% गिरवी रखा हुआ है. वहीं, कंपनी के पास 176 दिनों की देनदारी है. इसके अलावा पिछले 3 सालों में प्रमोटर होल्डिंग 11.1% की कमी आई है.

क्या है प्राइस टार्गेट?

Genus Power Infra share Price में लगातार खरीदारी का रुख दिख रहा है. पिछले पांच दिन में इस स्टॉक में 10.23 फीसदी की तेजी आ चुकी है. हालांकि, यह स्टॉक 486.05 के 52 वीक हाई से करीब 35 फीसदी नीचे 315.75 रुपये के करंट मार्केट प्राइस पर ट्रेड कर रहा है. Emkay ने जीनस के शेयर को मौजूदा कीमत पर खरीदने की सलाह देते हुए 450 रुपये का टार्गेट दिया है, जो करंट मार्केट प्राइस से 42.51 फीसदी का अपसाइड मूव दिखाता है.

यह भी पढें: क्या Suzlon का शेयर 70 रुपये करेगा पार? एक्सपर्ट ने बता दिया अभी और आएगी कितनी तेजी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.