क्या Suzlon का शेयर 70 रुपये करेगा पार? एक्सपर्ट ने बता दिया अभी और आएगी कितनी तेजी
Suzlon Energy Share Price Target: सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर कई एक्सपर्ट पॉजिटिव नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी. सुजलॉन के शेयर ने एक समय पर निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था. हालांकि, हाल के महीनों में इसमें गिरावट आई.

Suzlon Energy Share Price Target: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज बंपर तेजी देखने को मिली. रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने हाल ही में सनश्योर एनर्जी से 100.8 मेगावाट ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) विंड एनर्जी का ऑर्डर हासिल किया है. यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के जथ क्षेत्र में लगाया जाएगा. सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर कई एक्सपर्ट पॉजिटिव नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी. सुजलॉन के शेयर ने एक समय पर निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था. हालांकि, हाल के महीनों में इसमें गिरावट आई. आने वाले समय में सुजलॉन के शेयरों में कितनी तेजी आ सकती है और एक्सपर्ट का आउटलक इसको लेकर क्या है, समझ लेते हैं.
सुजलॉन एनर्जी का आउटलुक
सेंट्रम ब्रोकिंग के मिथिल दोशी ने सुजलॉन के आउटलुक पर बात की है. सुजलॉन के शेयर में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. दोसी ने कहा कि सुजलॉन को सोमवार को अच्छी क्लोजिंग देखने को मिली और स्टॉक 60 रुपये के ऊपर बंद हुआ. स्टॉक में 50.90 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस था, जिसके ऊपर आज के दिन पर क्लोजिंग देखने मिली है.
50 डे मूविंग एवरेज पर स्टॉक था, तो ये एक दूसरा संकेत बुलिश रैली के लिए है. अभी इसका 200 डे मूविंग एवरेज 64 रुपये के आसपास है, तो 64 रुपये के ऊपर हमें देखना होगा कि आगे स्टॉक कैसे कारोबार करता है. उन्होंने कहा कि अपडेट बहुत स्ट्रांग है और स्टॉक के लिए 64 रुपये का लेवल पार करना अहम है.
स्टॉक के लिए पॉजिटिव संकेत
न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने 17 अप्रैल को घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में विंड टर्बाइन्स के अनिवार्य मैन्युफैक्चरिंग का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव के अनुसार, विंड टर्बाइन के मुख्य कॉम्पोनेंट जैसे ब्लेड, टावर, गियरबॉक्स और जनरेटर का निर्माण भारत में किया जाना चाहिए. यह प्रस्ताव सुजलॉन एनर्जी के लिए एक बड़ा पॉजिटिव संकेत है.
70 रुपये के पार जाएगा शेयर
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकिंग ने कहा कि हम सुजलॉन एनर्जी (SUEL) पर कवरेज शुरू करते है और बाय रेटिंग के साथ 70 रुपये का टार्गेट प्राइस देते हैं, यह करंट मार्केट प्राइस से 21 फीसदी तक उछल सकता है.
जियोजित ब्रोकिंग ने सुजलॉन पर अपने नोट में कहा कि हम 70 BPS के मार्जिन विस्तार का अनुमान लगाते हैं, क्योंकि बेहतर प्रोजेक्ट मिक्स के कारण हाई EBITDA कंट्रीब्यूशन और WTG सेगमेंट की प्रॉफिटेबिलिटी में करेक्शन कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन को बढ़ा सकता है. सुजलॉन के PAT के FY25-27E अवधि में 30 फीसदी CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए, हम 71 रुपये के टार्गेट प्राइस पर पहुंचने के लिए FY27 EPS पर 40X PE मल्टीपल पर स्टॉक को वैल्यू करते हैं.
9 फीसदी से अधिक की तेजी
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी आई और यह 60 रुपये के लेवल से ऊपर पहुंच गया. शेयर 9.50 फीसदी बढ़कर 60.31 रुपये पर बंद हुआ. इस बढ़ोतरी के बावजूद, पिछले छह महीनों में इसमें 14.59 फीसदी की गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Pi Coin के अलावा ये हैं वे टॉप 5 Crypto Currency, जिनकी माइनिंग कर छाप सकते हैं पैसा

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली
